Cricket
IPL 2022: KKR Team all rounders: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर में कुल 6 ही ऑलराउंडर खिलाड़ी, देखें सभी का पिछला रिकॉर्ड

IPL 2022: KKR Team all rounders: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर में कुल 6 ही ऑलराउंडर खिलाड़ी, देखें सभी का पिछला रिकॉर्ड

IPL 2022: KKR Team all rounders: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर में कुल 6 ही ऑलराउंडर प्लेयर्स, देखें सभी का प्रदर्शन
IPL 2022: KKR Team all rounders: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी। आईपीएल एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी बड़े बड़े शॉट लगाकर मैच पलटते हैं। यहां आलराउंडर खिलाड़ी की बहुत महत्वता होती है। हम यहां केकेआर […]

IPL 2022: KKR Team all rounders: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी। आईपीएल एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी बड़े बड़े शॉट लगाकर मैच पलटते हैं। यहां आलराउंडर खिलाड़ी की बहुत महत्वता होती है। हम यहां केकेआर टीम (Kolkata Knight Riders 2022) के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं केकेआर टीम में शामिल ऑलराउंडर प्लेयर्स, और उनके पिछले रिकार्ड्स।

IPL 2022: KKR Team all rounders: केकेआर टीम में शामिल 6 ऑलराउंडर प्लेयर्स

आईपीएल 2022 में केकेआर टीम में कुल 6 ऑलराउंडर प्लेयर्स हैं। जिसमे से 3 प्लेयर्स तो वो है जिन्हे फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था यानी ऑक्शन में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही केकेआर ने खरीदे। टीम में 2 ऑलराउंडर भारतीय, और 4 विदेशी हैं। आइए सभी के बारे में आपको बताते हैं और उनके रिकार्ड्स के बारे में भी बताते हैं कि उनका रिकॉर्ड कैसा है।

1- आंद्रे रसेल – Andre Russell IPL 2022

आंद्रे रसेल को केकेआर ने रिटेन किया था। वेस्टइंडीज के इस धांसू ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। वह पूर्व में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह दुनियाभर में कई क्रिकेट लीग खेल चुके हैं। आंद्रे रसेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 84 मैच खेले हैं। 1700 रन बनाए हैं, और 72 विकेट चटकाए हैं। नीचे खिलाड़ी का पिछले रिकॉर्ड दिया गया है।

आंद्रे रसेल आईपीएल

  • मैच – 84
  • रन बनाए – 1700
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 178.57
  • विकेट लिए – 72
  • इकॉनमी – 9.05

आंद्रे रसेल अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड 

  • मैच – 67
  • रन बनाए – 741
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 156.0
  • विकेट लिए – 41
  • इकॉनमी – 9.19

2- सुनील नारायण – Sunil Narine IPL 2022

सुनील नारायण आईपीएल

  • मैच – 134
  • रन बनाए – 954
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 161.69
  • विकेट लिए – 143
  • इकॉनमी – 6.74

सुनील नारायण अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड 

  • मैच – 51
  • रन बनाए – 155
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 112.32
  • विकेट लिए – 52
  • इकॉनमी – 6.02

3- पेट कमिंस – Pat Cummins IPL 2022

पेट कमिंस आईपीएल

  • मैच – 37
  • रन बनाए – 316
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 140.44
  • विकेट लिए – 38
  • इकॉनमी – 8.24

पेट कमिंस अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड 

  • मैच – 39
  • रन बनाए – 68
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 130.77
  • विकेट लिए – 44
  • इकॉनमी – 7.06

4- मोहम्मद नबी – Mohammad Nabi IPL 2022

मोहम्मद नबी आईपीएल

  • मैच – 37
  • रन बनाए – 316
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 140.44
  • विकेट लिए – 38
  • इकॉनमी – 8.24

मोहम्मद नबी अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड 

  • मैच – 39
  • रन बनाए – 68
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 130.77
  • विकेट लिए – 44
  • इकॉनमी – 7.06

5- वेंकटेश अय्यर – Venkatesh Iyer IPL 2022

वेंकटेश अय्यर आईपीएल

  • मैच – 10
  • रन बनाए – 370
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 128.47
  • विकेट लिए – 03
  • इकॉनमी – 8.12

वेंकटेश अय्यर अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड 

  • मैच – 9
  • रन बनाए – 133
  • बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट – 162.2
  • विकेट लिए – 05
  • इकॉनमी – 8.18

6- अनुकूल रॉय – Anukul Roy IPL 2022

23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनुकूल रॉय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल में एक मैच खेला है, लेकिन अभी वह युवा हैं और उन्हें खुद को लीग में साबित करना है और मिलने वाले मौकों को अच्छे से भुनाना है। अनुकूल रॉय ने खेले एक मैच में 2 ओवर डाले थे, जिसमे उनके नाम एक विकेट भी था।

केकेआर में कौन कौन से प्लेयर शामिल हैं, टीम के मैच कब और किस तारीख को किसके खिलाफ होना है, पूरी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक कर करें

Kolkata Knight Riders Team Captain 2022- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer टीम के 7वें कप्तान हैं। इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेडन मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, इयॉन मॉर्गन टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick