Cricket
IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ अहम जीत हासिल करने पर केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा

IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ अहम जीत हासिल करने पर केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा

IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ अहम जीत हासिल करने पर KKR Captain Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा KKR vs SRH, Andre Russell
IPL 2022, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (KKR Captain Shreyas Iyer) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) की जमकर प्रशंसा करते हुए शनिवार को यहां कहा कि इस कैरेबियाई ऑलराउंडर को अधिक स्ट्राइक देने की रणनीति कारगर […]

IPL 2022, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (KKR Captain Shreyas Iyer) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) की जमकर प्रशंसा करते हुए शनिवार को यहां कहा कि इस कैरेबियाई ऑलराउंडर को अधिक स्ट्राइक देने की रणनीति कारगर साबित हुई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022, KKR vs SRH: केकेआर ने आईपीएल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल के नाबाद 49 रन की मदद से छह विकेट पर 177 रन बनाये। इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 123 रन ही बना पायी। रसेल (Andre Russell) ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 22 रन देकर तीन विकेट लिये। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और पुणे की इस पिच पर टॉस जीतना आवश्यक था।’’

उन्होंने रसेल की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हम रसेल (Andre Russell) को अधिक स्ट्राइक देना चाहते थे। हम जानते थे कि वॉशिंगटन (सुंदर) का ओवर बचा हुआ है और हम चाहते थे कि रसेल अंत तक टिके रहे। हैदराबाद के विरुद्ध 177 एक अच्छा स्कोर था।’’

IPL 2022, KKR vs SRH: श्रेयस (KKR Captain Shreyas Iyer) ने अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘पिछले मैच के बाद जब मैंने कहा कि सीईओ टीम चयन में हाथ बंटाते हैं तो उसका अर्थ यह था कि वह अंतिम एकादश से बाहर रखे गए खिलाड़ियों को सहारा देते हैं।’

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने भी रसेल की तारीफ की। विलियमसन ने कहा, ‘‘लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन रसेल ने अपना जलवा दिखाया और मैच को हमसे दूर लेकर चले गए। हमें साझेदारियां निभानी चाहिए थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। आज हमारी रणनीति नहीं चल पायी।’’

IPL 2022, KKR vs SRH: मैन ऑफ द मैच रसेल ने कहा, ‘‘मैं जानता था कि इस पिच पर 165-170 रन का स्कोर अच्छा होगा। हमें पता था कि अगर हम सही क्षेत्र में गेंदबाज़ी करते हैं तो हमें जीत मिलेगी। मैं स्थिति के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, वह मेरा काम नहीं है। नेट पर भी मैं पहली ही गेंद से छक्का लगाने का प्रयास करता हूं।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick