IPL 2022, MI vs GT: आईपीएल 2022 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इशान किशन (Ishan Kishan) ने आखिरकार अपना दम दिखाया। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने पहली बार अपने विकेटकीपिंग कौशल दिखाए। उन्होंने अंत के ओवरों में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के अहम विकेट रन-आउट के रूप में चटकाए जिससे मुंबई इंडियंस को 9 रनों से जीत मिली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
IPL 2022, MI vs GT: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इशान किशन (Ishan Kishan) को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ खर्च किए, लेकिन इशान किशन (विकेटकीपर-बल्लेबाज) इस पूरे सीजन में उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। हालांकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ उनहोंने बल्ले और दस्ताने दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए। लेकिन विकेटकीपिंग कौशल ने उन्हें शुक्रवार के खेल का हीरो बनाया। उनहोंने विकेट के पीछे रहते हुए दो बहुत ही महत्वपूर्ण रन आउट किए।
हार्दिक पांड्या का रन आउट होना
गुजरात को जीत के लिए तीन ओवर में 29 रन बनाने थे। मैच पूरी तरह गुजरात के पक्ष में था। 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए राइली मेरेडिथ आए। उन्होंने शुरुआती तीन गेंद पर सात रन दिए। मैच पूरी तरह गुजरात के पक्ष में झुक चुका था, तभी चौथी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या रनआउट हो गए। ईशान किशन ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए हार्दिक को पवेलियन भेज दिया। यहीं से मुंबई की टीम में जान आ गई और गुजरात की टीम दबाव में दिखने लगी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
डैनियल सैम्स ने किया शानदार प्रदर्शन
अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए नौ रन बनाने थे। सीजन में उसके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लग रहा था कि इस लक्ष्य को टीम आसानी से हासिल कर लेगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए डैनियल सैम्स को बुलाया। इसी गेंदबाज के ओवर में पैट कमिंस ने ठीक एक महीने पहले 35 रन बनाए थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सैम्स मुंबई को मैच में जीत दिला देंगे। उनके सामने डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की खतरनाक जोड़ी थी। अगले बल्लेबाज राशिद खान थे। ऐसे में सैम्स ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और सिर्फ तीन रन दिए।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। टी20 मैचों में आप लगातार हार नहीं सकते। इसके लिये किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि हम इस तरह के मैच जीते हैं। हमने गलतियां की जिसका खामियाजा भुगता। हमने अपनी पारी में 19.2 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला, एक या दो हिट अंतर ला सकते थे। हमें इसे अंतिम ओवर तक नहीं पहुंचाना चाहिए था। ’’