Cricket
IPL 2022 GC LIVE: 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा आईपीएल का 15वां सीजन, मुंबई-पुणे में होंगे लीग राउंड के मुकाबले- Follow LIVE Updates

IPL 2022 GC LIVE: 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा आईपीएल का 15वां सीजन, मुंबई-पुणे में होंगे लीग राउंड के मुकाबले- Follow LIVE Updates

IPL 2022 GC LIVE: 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला IPL 2022 LIVE Updates IPL Dates & Schedule
IPL 2022 GC LIVE:IPL गवर्निंग काउंसिल ने IPL के सीजन 15 के शुरू होने की तारीख तय कर दी है। जैसा कि इनसाइडस्पोर्ट ने पहले बताया था, आईपीएल 2022 26 जनवरी से शुरू होगा। लीग का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल जीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बृजेश पटेल की अगुवाई […]

IPL 2022 GC LIVE:IPL गवर्निंग काउंसिल ने IPL के सीजन 15 के शुरू होने की तारीख तय कर दी है। जैसा कि इनसाइडस्पोर्ट ने पहले बताया था, आईपीएल 2022 26 जनवरी से शुरू होगा। लीग का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल जीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बृजेश पटेल की अगुवाई वाली आईपीएल जीसी ने फैसला किया है कि सभी लीग मैच महाराष्ट्र में होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार की मांगों को स्वीकार कर लिया है, मेजबान ब्रॉडकास्टर ने 26 मार्च, शनिवार से आईपीएल शुरू करने की मांग की थी, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है। टूर्नामेंट की शुरूआत में करीब 40 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की कि आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल इस साल महाराष्ट्र में खेला जाएगा। हमें विश्वास है कि स्टेडियमों में कुछ प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। हम सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलेंगे। दर्शकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुमति दी जायेगी। शुरुआत में यह 40 प्रतिशत होगी। अगर कोविड-19 हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है तो टूर्नामेंट के अंत में दर्शकों की संख्या शत प्रतिशत की जा सकती है।

  • लीग स्टेज के 55 आईपीएल मैच मुंबई में खेले जाएंगे और 15 पुणे में खेले जाएंगे।
  • लीग के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है।
  • वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे में 15 मुकाबले खेले जाएंगे।
  • प्ले-ऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा।
  • आईपीएल सूत्र ने कहा, प्रत्येक टीम प्रत्येक स्टेडियमों में एक समान संख्या में मैच खेलेगी।
  • मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में चार मैच खेलेगी। हमें 12 डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे और फैसला किया गया कि शनिवार को (26 मार्च को) शुरुआत के बाद रविवार से हम डबल हेडर मैच करायेंगे।

अगले साल होगा महिला आईपीएल
महिला टी20 चैलेंज एक साल और जारी रहेगा। IPL GC ने फैसला किया है कि महिला T20 चैलेंज मैच IPL 2022 के प्लेऑफ़ के साथ एक साथ खेले जाएंगे। आईपीएल जीसी ने भी अगले साल तक महिला आईपीएल शुरू करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है।

मुंबई के मैदानों में होंगे लीग मैच

IPL 2022 GC LIVE: इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जाएंगे। मुंबई में तीन मैदानों- वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium), ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में 55 मैच और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा, सभी टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार और ब्रेबोर्न और पुणे में तीन-तीन कुल 14 मैच खेलेंगी।

इस बाद दर्शकों को मिलेगी एंट्री

IPL 2022 GC LIVE:आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा। इस बार आईपीएल में दर्शकों को भी एंट्री मिलेगी। लेकिन कितने दर्शक आएंगे इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार करेगी। जल्द ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

आईपीएल 2022 का फॉर्मेट

  • 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएंगे। ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी।
  • एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे।
  • अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा।
  • दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
  • इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick