Cricket
IPL 2022: आईपीएल को मिले दो-दो ‘बेबी एबी डीविलियर्स’, जानिए इन दोनों खिलाडियों में क्या है स्पेशल

IPL 2022: आईपीएल को मिले दो-दो ‘बेबी एबी डीविलियर्स’, जानिए इन दोनों खिलाडियों में क्या है स्पेशल

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) रोमांच की तरफ बढ़ रहा है और जैसे-जैसे यह आगे बढ़ा रहा है हमें कुछ नई प्रतिभाएं भी देखने को मिल रही हैं। 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच हुआ मुक़ाबला काफी रोमांच भरा रहा और वहीं हमें इस मुक़ाबले में […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) रोमांच की तरफ बढ़ रहा है और जैसे-जैसे यह आगे बढ़ा रहा है हमें कुछ नई प्रतिभाएं भी देखने को मिल रही हैं। 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच हुआ मुक़ाबला काफी रोमांच भरा रहा और वहीं हमें इस मुक़ाबले में एक ऐसे खिलाड़ी की प्रतिभा देखने को मिली जिसकी चर्चा हर जुबान पर है, जी हां हम बात कर रहे हैं आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की, जिन्हे खुद कप्तान केएल राहुल ने बेबी एबी डीविलियर्स (Baby AB) की उपाधि दे दी है, इनसे पहले साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) को बेबी एबी (Bbay AB) के नाम से जाना जाता था, जिन्हे मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा था। आइये, आपको बताते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों में क्या कुछ ख़ास है।खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए – hindi.insidesport.in

एबी डीविलियर्स बड़े बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, हालांकि अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन अब उन्ही के देश के एक खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने उन्ही के स्टाइल में खेलते हुए हाल ही में हुए U19 वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें फैंस ने बेबी एबी के नाम से पुकारना शुरू कर दिया था।

अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस नंबर-3 पर खेलने आते हैं। उनके स्टेट ड्राइव, रिवर्स स्वीप एकदम एबी डी विलियर्स की तरह हैं। इतना ही नहीं उनका जर्सी नंबर भी 17 है, जो डिविलियर्स का था। टीम के साथी खिलाड़ी अर्धशतक पूरा करने के बाद बेबी एबी (Baby अब) के पोस्टर दिखाते दिखे। ब्रेविस के रोल मॉडल डिविलियर्स ही हैं। U19 वर्ल्ड कप के बाद मुंबई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केकेआर पर लगा बड़ा आरोप, स्पिनर Kuldeep Yadav के कोच कपिल पांडेय ने कहा- ‘मेरे छात्र के साथ केकेआर मैनेजमेंट ने नौकर की तरह बर्ताव किया’

वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए आयुष बडोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके ओर 3 छक्के शामिल थे, हालांकि लखनऊ ये मैच हार गई, लेकिन मैच के बाद के एल राहुल ने आयुष बडोनी को लखनऊ टीम का बेबी एबी घोषित कर दिया। आयुष बडोनी दिल्ली के रहने वाले हैं और उनकी उम्र अभी महज़ 22 साल है। राशिद खान को स्लॉग स्वीप छक्का और लोकी फर्ग्युसन को हुक मारने वाले आयुष ने मैदान पर चारों और शॉट्स खेले, जिसके चलते उन्हें केएल राहुल ने उनकी तुलना MR. 360 से की। आपको बता दें कि आयुष ने श्रीलंका में U19 एशिया कप के फाइनल मुक़ाबले में 28 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली थी।

हम सबने देखा कि किस तरह से एक मुश्किल परिस्थिति में आयुष ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके चलते आज हर जगह वह सुर्ख़ियों में दिखाई दे रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick