Cricket
IND VS SA: बेटे का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ तो रो पड़ी मां, जानें कौन है ये खिलाड़ी

IND VS SA: बेटे का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ तो रो पड़ी मां, जानें कौन है ये खिलाड़ी

IND VS SA: बेटे का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ तो रो पड़ी मां, जानें कौन है ये खिलाड़ी
IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गति से गेंदबाजी […]

IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

अर्शदीप सिंह ने इस सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से आज उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है। इस गेंदबाज को आईपीएल में खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। इस सीजन अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। वहीं, टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने उनकी मेहनत के बारे में मीडिया को बताया है।

यह भी पढ़े: IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR: अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल तो जानें कौन सी टीम मारेगी IPL 2022 के फाइनल में एंट्री

मीडिया से खास बातचीत के दौरान अर्शदीप सिंह की मां ने बताया कि, ‘अर्शदीप मुझे हर मुकाबले से पहले कॉल किया करता था। रविवार शाम को उसने मुझसे बात करते हुए कहा, “मां बधाई होवे” मुझे टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। मैं उस दौरान अपने आंसू रोक नहीं पाई। यह उस समय हुआ जब उसके कुछ साथी विडियो कॉल में उसके साथ मौजूद थे और उसने इतना सब कहते ही बस में सबके सामने डांस करना शुरू कर दिया। बता दें कि, अर्शदीप सिंह की मां ने बताया कि पिता दर्शन सिंह एक सुरक्षा अधिकारी हैं।

आईपीएल 2022 में अर्शदीप का जलवा

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। इस आईपीएल सीजन में अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 7.70 की इकॉनमी के साथ 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick