Cricket
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के पहले ही मुकाबले में सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, जानें क्या

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के पहले ही मुकाबले में सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, जानें क्या

IPL 2022, Most matches before captaining in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का शनिवार, 26 मार्च से आगाज हो गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने हाल […]

IPL 2022, Most matches before captaining in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का शनिवार, 26 मार्च से आगाज हो गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में रवींद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी गई। आईपीएल में बतौर कप्तान आज जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर उतरे तो उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

201वें मुकाबले में संभाल रहे टीम की कमान
IPL 2022, Most matches before captaining in IPL: आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला रवींद्र जडेजा का लीग में 201वां मुकाबला है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जो इतने मैच खेलने के बाद किसी फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं। साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे जडेजा पहली बार किसी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। वह सीएसके के तीसरे कप्तान हैं। चेन्नई की सबसे ज्यादा कमान महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली है, वहीं कुछ मुकाबलों में सुरेश रैना भी टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं।

किसी टीम के लिए कप्तानी करने से पहले खेले गए मुकाबले

  • रवींद्र जडेजा- 200 मैच
  • मनीष पांडे- 153 मैच
  • कीरोन पोलार्ड- 137 मैच
  • रविचंद्रन अश्विन- 111 मैच
  • संजू सैमसन- 107 मैच
  • भुवनेश्वर कुमार- 103 मैच

रवींद्र जडेजा का आईपीएल में रिकॉर्ड
जडेजा ने आईपीएल में अब तक 200 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2386 रन बनाए हैं। इसके साथ ही जडेजा ने 127 विकेट भी अपने नाम किए हैं। आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला जडेजा के करियर का 201वां मुकाबला है। मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने 4 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। सीएसके ने जड्डू को सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपए में बरकरार रखा था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह कप्तान बन सकते हैं, और हुआ भी ऐसा ही।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
केकेआर: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick