Cricket
IPL 2022: कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली के ये 3 खिलाड़ी साबित हुए मैच के हीरो

IPL 2022: कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली के ये 3 खिलाड़ी साबित हुए मैच के हीरो

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को खेले गए पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 44 रन से हराया। दोनों युवा कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आमने सामने थे, जिसमे पंत ने बाजी मारी। मैच ब्रबोर्न स्टेडियम (brabourne stadium) में खेला गया था। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर […]

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को खेले गए पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 44 रन से हराया। दोनों युवा कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आमने सामने थे, जिसमे पंत ने बाजी मारी। मैच ब्रबोर्न स्टेडियम (brabourne stadium) में खेला गया था। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए केकेआर के सामने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर टीम 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। आइये आपको बताते हैं इस जीत के तीन हीरों कौन रहे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

डेविड वार्नर (David Warner)
आईपीएल 2022 का अपना दुसरा मैच खले रहे डेविड वार्नर अपना दूसरा मुक़ाबला खेलने कोलकाता नाटराइडर्स के सामने उतरे। इस मैच में वार्नर ने शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज़ के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर के गेंदबाज़ो को मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के जड़े। पिछले मैच में डेविड वार्नर बिलकुल भी लय में नज़र नहीं आए थ। लेकिन इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 61 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद डेविड वार्नर ने संभलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया, जिसकी बदौलत टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े कुलदीप यादव ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी में धार नज़र आई और उन्होंने बड़ी दिलेरी से गेंदबाज़ी की, जिसकी बदौलत उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने खतरनाक दिख रहे श्रेयस अय्यर (54) को पवेलियन भेजा वहीं पिछले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले पैट कमिंस को भी आउट किया। इसके अलावा उन्हें उमेश यादव और सुनील नारायण के विकेट भी मिला। दिल्ली को इस मैच में जीत दिलाने में बीच के ओवरों में उनकी गेंदबाज़ी ने अहम रोल निभाया है।

खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
एनरिक नॉर्किया की जगह प्लेइंग XI में जगह मिलने के बाद खलील अहमद ने शुरूआती ओवर में पिच से मिलने मदद का पूरा फायदा उठाया। खलील ने केकेआर के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ों को सस्ते में वापस पवेलियन भेज दिया। खलील ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 25 रन देकर दिल्ली को 2 महत्वपूर्ण सफलताएं भी दिलाई।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick