Cricket
IPL 2022: छक्कों के मामले में इस सीजन टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, जानिए कैसे

IPL 2022: छक्कों के मामले में इस सीजन टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, जानिए कैसे

IPL 2022: आईपीएल (IPL) का ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब धीरे-धीरे यहां से प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ़ होती जा रही है। इस सीजन (IPL 15) में हमने अभी तक खूब रोमांच देखा है, कई युवा खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, तो कई […]

IPL 2022: आईपीएल (IPL) का ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब धीरे-धीरे यहां से प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ़ होती जा रही है। इस सीजन (IPL 15) में हमने अभी तक खूब रोमांच देखा है, कई युवा खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, तो कई अनुभवी खिलाडी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन टी-20 क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी इस लीग में नए रिकॉर्ड बनते गए और पुराने रिकॉर्ड (IPL Records) टूटते गए। टी20 की इस लीग में बल्लेबाजों का खूब बोल बाला रहता है। इस बीच ये सीजन छक्कों (IPL Sixes) के मामले में आईपीएल के बाकी सीजन की तुलना में बहुत आगे निकल गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दरअसल, आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं। हालांकि इस सीजन में दो नई तेमने भी जुडी है और उसका नतीजा ये रहा है कि 61 मैचों में ही ये नया रिकॉर्ड बन गया है। अभी आईपीएल में 8 लीग मुक़ाबले और बाकी है और प्लेऑफ और फाइनल को मिला कर 4 मैच 70 लीग के बाद और खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: Thomas Cup Winner 2022: थॉमस कप जीतने पर 1 करोड़ का इनाम, विराट कोहली से लेकर भारतीय क्रिकेटर्स और पूरे देश ने भेजी बधाई

आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुक़ाबले में लगे छक्के के बाद आईपीएल 2022 में छक्कों की संख्या सबसे ज्यादा हो गयी है, जो पिछले आईपीएल के सभी सीजनों में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 2018 में 872 छक्के लगे हैं। वहीं 2019 में 784 छक्के लगे थे। 2020 में 734 छक्के लगे थे और उससे पहले 2012 में 731 छक्के बल्लेबाज़ों ने लगाए थे।

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
873 in 2022 *
872 in 2018
784 in 2019
734 in 2020
731 in 2012 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick