Cricket
IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे

IPL 2022: Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya आईपीएल से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये National Cricket Academy पहुंचे Hardik Pandya NCA
IPL 2022, Hardik Pandya NCA: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 26 मार्च को लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2022 से पहले गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में पहुंचे हैं। पांड्या एनसीए में […]

IPL 2022, Hardik Pandya NCA: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 26 मार्च को लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2022 से पहले गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में पहुंचे हैं। पांड्या एनसीए में अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे ताकि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की अगुआई के लिये हरी झंडी मिल जाये। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

28 मार्च को खेलना है पहला मुकाबला
IPL 2022, Gujarat Titans, Hardik Pandya: परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी लीग में अपनी टीम के लिये पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं। गुजरात टाइटन्स की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे। वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी
IPL 2022, National Cricket Academy, Hardik Pandya NCA: उन्होंने कहा, उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना जरूरी होगा क्योंकि अब यह पिछले कुछ समय से अनिवार्य हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आईपीएल में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये उपस्थित हुए थे। राष्ट्रीय टीम और एनसीए चिकित्सा स्टाफ हमेशा अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर नजर रखता है और पता चला है कि टाइटन्स के बड़ौदा में पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के दौरान हार्दिक ने दो तीन सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick