Cricket
GT vs DC Highlights: गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीता मुकाबला, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

GT vs DC Highlights: गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीता मुकाबला, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस कर रही है बल्लेबाजी, GT vs DC Live Score IPL 2022 Gujarat Titans vs Delhi Capitals
GT vs DC Highlights, GT vs DC Live, GT vs DC Live Score : आईपीएल के 15वें सीजन का 10वां मुकाबला (IPL 2022) गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का […]

GT vs DC Highlights, GT vs DC Live, GT vs DC Live Score : आईपीएल के 15वें सीजन का 10वां मुकाबला (IPL 2022) गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स में कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्तफ‍िज़ुर रहमान को शामिल किया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। गुजरात ने 14 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। शानदार गेंदबाजी के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

GT vs DC Highlights: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 13, हार्दिक पांड्या ने 31 और राहुल तेवतिया ने 14 रन बनाए। डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3, खलील अहमद ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया।

लॉकी फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट

GT vs DC Highlights: 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में टिम सीफर्ट 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पृथ्वी शॉ ने 10, मनदीप सिंह ने 18, ऋषभ पंत ने 43, ललित यादव ने 25, रॉवमेन पॉवेल ने 20, अक्षर पटेल ने 8 और शार्दुल ठाकुर ने 2 रन बनाए। कुलदीप यादव 14 और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 2, लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 और हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर: 157/9 (20 ओवर)

  • कुलदीप यादव: 14*
  • मुस्तफिजुर रहमान: 3*

17.3 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिरा। खलील अहमद खाता खोले ही बिना ही पवेलियन लौटे।

17.2 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा। रोवमैन पॉवेल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15.6 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद खान ने गुजरात को एक और सफलता दिलाई।

14.5 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा। अक्षर पटेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में दूसरी सफलता दिलाई। वह अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं।

14.1 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा। कप्तान ऋषभ पंत 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने गुजरात को एक और सफलता दिलाई। अभिनव मनोहर सदरंगानी ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका।

11.4 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा। ललित यादव 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

10 ओवर का खेल समाप्त: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन है। ऋषभ पंत 24 और ललित यादव 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 93 रनों की दरकार है।

4.5 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा। मनदीप सिंह 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में दूसरा विकेट झटका।

4.1 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा। पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई।

1.1 ओवर- विकेट: दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा। टिम सीफर्ट 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई।

गुजरात टाइटंस का स्कोर: 171/6 (20 ओवर)

  • डेविड मिलर: 20*
  • राशिद खान: 0*

17.1 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 46 गेंदों पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खलील अहमद ने दिल्ली को एक और सफलता दिलाई।

15 ओवर का खेल समाप्त: गुजरात का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन है। डेविड मिलर 4 और शुभमन गिल 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

13.6 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान हार्दिक पांड्या 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खलील अहमद ने दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई।

10 ओवर का खेल समाप्त: गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है। शुभमन गिल 34 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

6.1 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा। विजय शंकर 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव ने दिल्ली को सफलता दिलाई।

पांच ओवर का खेल समाप्त:  गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन है। विजय शंकर 12 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पहला ओवर- विकेट: गुजरात की ओर से मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुस्तफिजुर रहमान ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग xi

  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।
  • दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

IPL 2022, GT vs DC: मैच डिटेल

  • मैच नंबर: 10
  • दिनांक और समय: शनिवार, 2 अप्रैल, शाम 7:30 बजे IST
  • स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • टॉस:  दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
  • लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+हॉटस्टार

MCA stadium Pune Pitch Report : पिच रिपोर्ट
GT vs DC, GT vs DC Live, GT vs DC Live Score : बल्लेबाजी के लिए ये महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ये पिच अच्छी है। स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, और स्पिन भी देखने को मिलेगी। यहां पहली पारी में 165 -175 रन एक अच्छा स्कोर होगा। आईपीएल 2022 का पांचवां मुकाबला इसी पिच पर खेला गया था। हैदराबाद ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे और मुकाबले को 61 रन से जीता था।

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: मौसम का हाल
2 अप्रैल को पुणे में अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान बारिश और तूफान की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। मौसम वेबसाइट accuweather के मुताबिक पुणे में शनिवार को 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick