Cricket
IPL 2022: गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच Gary Kirsten ने की टीम की सराहना, कहा- एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब जीतना अद्भुत

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच Gary Kirsten ने की टीम की सराहना, कहा- एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब जीतना अद्भुत

IPL 2022: Gujarat Titans GT head Coach Gary Kirsten ने की टीम की सराहना एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब जीतना अद्भुत GT beat RR
IPL 2022, GT beat RR: राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत के बाद अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (GT head Coach Gary Kirsten) ने कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम […]

IPL 2022, GT beat RR: राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत के बाद अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (GT head Coach Gary Kirsten) ने कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात (Gujarat Titans) टीम ने आईपीएल फाइनल जीता। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022, GT beat RR: भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2011 जीत चुके कर्स्टन (GT head Coach Gary Kirsten) ने कहा ,‘‘ नीलामी में टीम (Gujarat Titans) संतुलन और गहराई की तलाश रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था हरफनमौलाओं का चयन। हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में मजबूत थी और आखिर में तो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरे।’’

IPL 2022, GT beat RR: उन्होंने (GT head Coach Gary Kirsten) फाइनल में बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हार्दिक बहुत विनम्र और सीखने को लालायित रहता है। उसने उम्दा बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी लेकर खेला जबकि आईपीएल में उसका यह रूप हमने अभी तक नहीं देखा था।’’

IPL 2022, GT beat RR: उन्होंने कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘आशीष के साथ काम करने में मजा आया। वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick