Cricket
IPL 2022: Gary Kirsten के सामने ऑफर्स की भरमार, आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट टीम की कोचिंग में से क्या चुनेंगे गैरी?

IPL 2022: Gary Kirsten के सामने ऑफर्स की भरमार, आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट टीम की कोचिंग में से क्या चुनेंगे गैरी?

IPL 2022: Gary Kirsten के सामने ऑफर्स की भरमार, आईपीएल में Ahmedabad Franchise, South Africa Cricket, England Test team
IPL 2022: 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के हेड कोच रहे गैरी क्रिर्स्टन (Gary Kirsten) की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी क्रिस्टर्न के लिए दिनोंदिन कोचिंग के ऑफर बढ़ते दा रहे हैं। गैरी को आईपीएल 2022 में नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) के लिए […]

IPL 2022: 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के हेड कोच रहे गैरी क्रिर्स्टन (Gary Kirsten) की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी क्रिस्टर्न के लिए दिनोंदिन कोचिंग के ऑफर बढ़ते दा रहे हैं। गैरी को आईपीएल 2022 में नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) के लिए नॉमिनेट किया गया है। इतना ही नहीं गैरी के पास दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket) और इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test team) की ओर से भी विकल्प मौजूद है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022, Ahmedabad Franchise: इनसाइडस्पोर्ट ने पहले ही बताया था कि क्रिर्स्टन (Gary Kirsten) को सीवीसी पार्टनर्स समर्थित अहमदाबाद आईपीएल टीम ने कोचिंग की भूमिका के लिए संपर्क किया था। सौदे पर हस्ताक्षर होना बाकी है क्योंकि सीवीसी अभी भी बीसीसीआई की ओर से टीम को संचालित करने के लिए आधिकारिक लेटर ऑफ इंटेंट का इंतजार कर रहा है।

South Africa Cricket में हेड कोच की भूमिका: गैरी क्रिस्टर्न (Gary Kirsten) पहले ही एक बार दक्षिण अफ्रीका को दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने ऑफिशियलि उनसे कोचिंग की भूमिका संभालने के लिए संपर्क किया है।

England Test team में हेड कोच की भूमिका: इंग्लैंड की टेस्ट टीम और कोच क्रिस सिल्वरवुड की प्रतिष्ठा एशेज अपमान के बाद खराब हुई है। ब्रिटिश अखबारों के मुताबिक, सिल्वरवुड की जगह क्रिर्स्टन को लिया जा सकता है। गैरी क्रिस्टर्न ने खुद इंग्लैंड के हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन इस शर्त के साथ कि वे वनडे और टी20 में टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे।

क्रिर्स्टन ने आई न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं इंग्लैंड के लिए पहले भी दो बार कोच की भूमिका निभा चुका हूं। जब इंग्लैंड ने 2015 और 2019 में नए कोचों की भर्ती की थी और मैंने हमेशा ये बात कही है कि मैं सभी प्रारूपों में कोच की भूमिका नहीं निभा सकता। जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड इस तथ्य के इर्द-गिर्द घूमते हैं कि उन्हें कोचिंग भूमिकाओं को विभाजित करने की आवश्यकता है, तो यह एक विचार बन जाता है।” क्रिर्स्टन को लगता है कि विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को अपने वनडे सेटअप में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है लेकिन वह टेस्ट प्रदर्शन के आलोचक थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick