Cricket
IPL 2022: सुनील नरेन से लेकर लसिथ मलिंगा तक, इन गेंदबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार झटके हैं 4 विकेट; देखें लिस्ट

IPL 2022: सुनील नरेन से लेकर लसिथ मलिंगा तक, इन गेंदबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार झटके हैं 4 विकेट; देखें लिस्ट

IPL 2022: Sunil Narine से लेकर Lasith Malinga तक, इन गेंदबाजों ने IPL में सर्वाधिक बार झटके हैं 4 विकेट Most Four Wickets in IPL Amit Mishra
IPL 2022, Most Four Wickets in IPL,Sunil Narine, Lasith Malinga, Amit Mishra: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में 8 के बजाए 10 […]

IPL 2022, Most Four Wickets in IPL,Sunil Narine, Lasith Malinga, Amit Mishra: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगीं। ऐसे में लीग का रोमांच और भी बढ़ गया है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में जमकर चौके-छक्के लगेंगे, वहीं गेदबाज भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

सुनील नरेन से सबसे ज्यादा बार किया यह कारनामा
IPL 2022, Most Four Wickets in IPL, Sunil Narine, Lasith Malinga, Amit Mishra: इस खबर में हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर हैं सुनील नरेन, जिन्होंने 7 बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग ने 6 बार और भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 बार चार विकेट झटके हैं। इन गेंदबाजों ने 1-1 बार पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: Tata IPL 2022: आईपीएल में हर 13 गेंद के भीतर एक विकेट चटकाते हैं लुंगी एनगिडी, देखें अन्य गेंदबाजों का कैसा है रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • सुनील नरेन- 7 बार
  • लसिथ मलिंगा- 6 बार
  • अमित मिश्रा– 4 बार
  • एंड्रयू टाई- 3 बार
  • कगिसो रबाडा- 4 बार
  • लक्ष्मीपति बालाजी- 3 बार
  • क्रिस मॉरिस- 4 बार
  • रवींद्र जडेजा- 3 बार
  • अनिल कुंबले- 2 बार
  • मुनाफ पटेल- 2 बार
  • इमरान ताहिर- 3 बार

ये भी पढ़ें: Tata IPL 2022: आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड इस गेंदबाज के नाम, 24 में से 20 गेंदों पर नहीं बना था कोई रन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick