Cricket
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी Manprit Juneja ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया Gujarat Cricket Association
IPL 2022, Manprit Juneja IPL, Manprit Juneja retired: गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा (Manprit Juneja) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की। जीसीए ने यहां जारी एक बयान में कहा, गुजरात क्रिकेट संघ (Gujarat Cricket Association) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर […]

IPL 2022, Manprit Juneja IPL, Manprit Juneja retired: गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा (Manprit Juneja) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की। जीसीए ने यहां जारी एक बयान में कहा, गुजरात क्रिकेट संघ (Gujarat Cricket Association) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिये बधाई देता है। इस बल्लेबाज ने नौ मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इन टीमों के लिए खेला था आईपीएल
IPL 2022, Gujarat Cricket Association, Manprit Juneja: दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू सर्किट में जीसीए का प्रतिनिधित्व किया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे। अहमदाबाद में जन्में 31 साल के जुनेजा ने 69 प्रथम श्रेणी मैच में 4265 रन बनाये जिसमें नाबाद 201 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में नौ शतक और 25 अर्धशतक लगाये।

मनप्रीत जुनेजा का क्रिकेट करियर

  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट- मैच 69, 4265 रन
  • लिस्ट ए क्रिकेट- 53 मैच, 1397 रन
  • टी20 मुकाबले- 44 मैच, 952 रन

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Team Hotels: मुंबई इंडियंस ने ट्राइडेंट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुक किया, जानें DC, RR, PBKS, RCB, CSK की टीम कहां रहेगी – Check all team hotels

2016-17 रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन
IPL 2022, Manprit Juneja IPL, Manprit Juneja retired: अहमदाबाद में 2011 में तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू करने वाले जुनेजा ने गुजरात की 2016-17 सत्र में रणजी ट्राफी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी। जुनेजा उस टीम का भी हिस्सा थे जब गुजरात 2015-16 में विजय हजारे तथा 2013-14 और 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चैम्पियन बनी थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick