Cricket
IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान AB de Villiers ने किया ऐलान, कहा- South Africa Cricket और RCB में मेरी भूमिका होगी

IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान AB de Villiers ने किया ऐलान, कहा- South Africa Cricket और RCB में मेरी भूमिका होगी

IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान AB de Villiers ने किया ऐलान, कहा- South Africa Cricket और RCB में मेरी भूमिका होगी, Former Captain
IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Former Captain AB de Villiers) को यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket) टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में भविष्य में उनके लिये कोई भूमिका जरूर होगी। मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में […]

IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Former Captain AB de Villiers) को यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket) टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में भविष्य में उनके लिये कोई भूमिका जरूर होगी। मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: उन्होंने (AB de Villiers) ‘टाइम्स लाइव’ से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket) और आरसीबी (RCB) में मेरे लिये कोई भूमिका जरूर होगी। भविष्य के बारे में मुझे पता नहीं लेकिन समय आने पर देखा जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20017 रन बना चुके डिविलियर्स के नाम सबसे तेज वनडे अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड है । उन्होंने आरसीबी के लिये 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये।

IPL 2022: उन्होंने (Former Captain AB de Villiers) कहा,‘‘उम्मीद है कि भविष्य में कभी जब मुड़कर देखूंगा तो यह इत्मीनान होगा कि मैने कुछ खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया । यही मेरा फोकस है और मुझे नहीं पता कि यह पेशेवर तौर पर होगा या अस्थायी तौर पर। समय आने पर देखेंगे ।’’ डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था।

IPL 2022: उन्होंने कहा ,‘‘ दो बार आईपीएल के लिये जाना, इतने सारे यात्रा प्रतिबंध, कोरोना जांच, उड़ान रद्द होना या छूटना, बच्चों के स्कूल का प्रबंध सब कुछ बहुत चुनौतीपूर्ण था । ऐसे में ऊर्जा बनाये रखना मुश्किल था।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick