Cricket
IPL 2022 Format: जानिए 10 टीमों वाले आईपीएल में क्या होंगे नए नियम!

IPL 2022 Format: जानिए 10 टीमों वाले आईपीएल में क्या होंगे नए नियम!

IPL 2022 Format: जानिए 10 टीमों वाले आईपीएल में क्या होंगे नए नियम
IPL 2022 Format: BCCI ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2022 (Indian Premier League 2022) में लखनऊ और अहमदाबाद टीम (IPL 2022 New Teams) जुड़ने जा रही है। इस खबर के साथ बीसीसीआई ने बताया कि 10 टीमों के साथ अगले सीजन कुल 74 मैच आयोजित होंगे। ये 2011 फॉर्मेट की तर्ज पर होगा। […]

IPL 2022 Format: BCCI ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2022 (Indian Premier League 2022) में लखनऊ और अहमदाबाद टीम (IPL 2022 New Teams) जुड़ने जा रही है। इस खबर के साथ बीसीसीआई ने बताया कि 10 टीमों के साथ अगले सीजन कुल 74 मैच आयोजित होंगे। ये 2011 फॉर्मेट की तर्ज पर होगा। हमने आपको इसको लेकर पहले ही सूचित कर दिया था, कि बीसीसीआई इसी तरह का प्लान तैयार कर रही है। अब बीसीसीआई ने इस प्लान पर मुहर लगा दी है। सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सीवीसी कैपिटल और आरपीएसजी को नई टीमों की बोली जीतने पर बधाई भी दी।

IPL 2022 Format: वर्तमान के नियमों में 10 टीमों के साथ खेलना मुश्किल

टीमों की संख्या बढ़ने के बाद वर्तमान फॉर्मेट के अनुसार टूर्नामेंट आयोजित करना मुश्किल होता, मैचों की संख्या भी बढ़ जाती और विंडों की तारीख भी। वर्तमान में खेले जा रहे फॉर्मेट को अपनाया जाता तो मैचों की संख्या 94 हो जाती, और आईपीएल के आयोजन को कम से कम 74 दिनों का समय लगता। लेकिन आईसीसी आईपीएल के लिए इतनी लंबी विंडों की अनुमति नहीं देता। वहीं अन्य देशों के बोर्ड FTP (फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम) पर लंबी अवधि के लिए एनओसी भी मुश्किल ही देता। अब बीसीसीआई आईपीएल 2022 में 10 साल पुराना फॉर्मेट लेकर आएगा।

IPL 2022 Format: हमारे पास पहले से ही है नियम – BCCI अधिकारी

इससे पहले बीसीसीआई अधिकारी ने InsideSport को बताया था कि – वैसे हम होम और अवे फॉर्मेट को चाहते हैं, लेकिन एक सत्र में 94 मैचों को खेलना संभव नहीं है। इसमें 70 दिनों से अधिक का समय लगेगा, और खिलाड़ियों पर दबाव भी बढ़ जाएगा। निश्चित ही आईपीएल फॉर्मेट में बदलाव होंगे। हमने अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया, और हमारे पास 10 टीमों के साथ आईपीएल का पहले से ही एक प्रारूप है। लेकिन हम पहले सभी हितधारकों के साथ इस पर चर्चा करेंगे, और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Royals ने Evin Lewis और Oshane Thomas को टीम में किया शामिल, ये दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

आईपीएल 2021 में 8 टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन हुआ था। इसमें 50 दिनों के समय में 60 मैच खेले गए। प्रत्येक टीम एक विरोधी टीम के साथ एक घरेलु ग्राउंड पर और एक बाहरी ग्राउंड पर मैच खेलती थी। लेकिन 10 टीमों के साथ इस फॉर्मेट में समय बढ़ जाता। अगर डबल हेडर की संख्या बढ़ाई जाती, तो ऐसे में प्लेयर्स और मैनेजमेंट पर काफी दबाव बढ़ आ जाता। इसी वजह से बीसीसीआई ने होम एंड अवे सिस्टम के विचार को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें – BCCI ने नई टीम के लिए जारी किया टेंडर, 5 अक्टूबर तक का दिया समय, अडानी और गोयनका नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने में दिखाई दिलचस्पी

आईपीएल 2022 प्रारूप: बीसीसीआई किस नए फॉर्मेट की योजना बना रहा है!

  • आईपीएल 2022 पांच-पांच टीमों के दो समूहों में खेला जाएगा।
  • प्रत्येक टीम होम और अवे सिस्टम पर ग्रुप में चार अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। फिर, वे दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक बार मैच खेलेंगे।
  • 14 मैचों के आयोजन को बिना अतिरिक्त दिनों को बढ़ाए पूरा किया जाएगा।
  • कुल 74 मैच खेले जाएंगे
  • प्ले-ऑफ राउंड में चार मैच होंगे – क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर 1, क्वालिफायर 2 और फाइनल।
  • ग्रुप स्टेज के बाद सभी टीमों को एक साथ रखा जाएगा और लीग मैचों में उनके अंकों और जीत के आधार पर रैंक दी जाएगी।
  • लीग चरण में शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी।
  • एलिमिनेटर 1 को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और विजेता टीम क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी।
  • फाइनल क्वालीफायर 1 और क्वालिफायर 2 के विजेता के बीच खेला जाएगा जैसा कि अभी है।

Editors pick