Cricket
IPL 2022 Finals: फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ये जोड़ी बिगाड़ सकती है गुजरात टाइटंस का खेल

IPL 2022 Finals: फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ये जोड़ी बिगाड़ सकती है गुजरात टाइटंस का खेल

IPL 2022 Finals, GT vs RR: Rajasthan Royals की ये जोड़ी गुजरात टाइटंस पर पड़ सकती है भारी, R Ashwin, Yuzvendra Chahal, Gujarat Titans,
IPL 2022 Finals, GT vs RR: आईपीएल 2022 का आखिरी और फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी। गुजरात टाइटंस इस पूरे सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हराते हुए फाइनल में पहुंचने वाली […]

IPL 2022 Finals, GT vs RR: आईपीएल 2022 का आखिरी और फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी। गुजरात टाइटंस इस पूरे सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हराते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। फाइनल मैच जीतने के लिए जीटी के बल्लेबाजों को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की इस जोड़ी से भिड़ना होगा जो उनकी बल्लेबाजी की रफ्तार के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 Finals, GT vs RR: पहला आईपीएल सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस बार सीधे आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी 2008 के बाद पहला फाइनल खेलेगी। इस टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल के पहले ही सीजन में खिताब जीतकर सबको चौंका दिया था। हालांकि, इसके बाद दूसरा फाइनल खेलने के लिए राजस्थान को 14 साल का इंतजार करना पड़ा। ऐसे में दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

चहल-अश्विन की जोड़ी पड़ सकती है गुजरात टाइटंस पर भारी
गुजरात टाइटंस के चैम्पियन बनने की राह में राजस्थान रॉयल्स केस्पिनरों की एक जोड़ी बड़ा रोड़ा बन सकती है। इस जोड़ी ने आईपीएल 2022 में कमाल की गेंदबाजी की है और विरोधी बल्लेबाज इनके सामने बेबस नजर आए। ये जोड़ी है लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की। राजस्थान अगर इस सीजन में आईपीएल का फाइनल खेल रही है, तो इसमें अश्विन और चहल का बड़ा योगदान है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीजन में भले ही नई टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन, उनके प्रदर्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने अब तक 16 मुकाबलों में कुल 26 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

 

चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

चहल ने इस सीजन में एक मैच चार और एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। चहल की तरह ही अश्विन ने भी राजस्थान के लिए अच्छी गेंदबाजी की। अश्विन ने 16 मैच में 12 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.35 रहा है। राजस्थान के गेंदबाजों ने इस सीजन में अब तक कुल 94 विकेट लिए हैं। इसमें से 38 विकेट चहल और अश्विन की जोड़ी ने झटके हैं। यानी टीम के लिए आधे से कुछ अधिक विकेट इसी जोड़ी ने लिए हैं। ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में खिताब जीतना है तो इस जोड़ी से बचकर रहना होगा। खासतौर पर चहल से। क्योंकि वो इस सीजन में हर 15वीं गेंद पर विकेट झटक रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

Editors pick