Cricket
IPL 2022 Final RR vs GT: खिताबी मुकाबले से पहले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी! बोले-ये टीम बनेगी चैंपियन

IPL 2022 Final RR vs GT: खिताबी मुकाबले से पहले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी! बोले-ये टीम बनेगी चैंपियन

IPL 2022 Final RR vs GT: खिताबी मुकाबले से पहले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी! बोले-ये टीम बनेगी चैंपियन
IPL 2022 Final RR vs GT: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले फैन्स अपनी-अपनी टीम के जीतने के कयास लगा रहे हैं। इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल (IPL 2022 Final) में जगह […]

IPL 2022 Final RR vs GT: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले फैन्स अपनी-अपनी टीम के जीतने के कयास लगा रहे हैं। इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल (IPL 2022 Final) में जगह पक्की की थी। बता दें कि, राजस्थान ने आरसीबी (RCB) को 7 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले का टिकट कटवाया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 Final RR vs GT: मैच से पहले दोनों ही टीमों के फैन्स इस इंतज़ार में हैं कि, टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। तो दूसरी तरफ क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस खिताबी मुकाबले से पहले प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इनमे से इक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मैच की शुरुआत से पहले ही फाइनल का ख़िताब जीतने वाली टीम को लेकर बड़े भविष्यवाणी कर दी है।

यह भी पढ़े: IPL 2022 Final RR vs GT: इन 3 बल्लेबाजों पर होंगी सबकी नजरें, करते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

यह भी पढ़े: IPL 2022 Final RR vs GT: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी खिताबी टक्कर, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन!

इस खिलाड़ी ने भविष्यवाणी

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने गुजरात (Gujarat Titans) बनाम राजस्थान (Rajasthan Royals) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। जिसमें सुरेश रैना ने ये खुलासा किया है कि कौन सी टीम इस टूर्नामेंट का ख़िताब इस बार अपने नाम करेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान रैना नेकहा, ‘मेरे मुताबिक खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है। जिसकी वजह है कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के बाद 4-5 दिनों का अच्छा आराम करने का मौका मिला है। इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से अपने इस पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, वो सच में सम्मान देने लायक है। इस वजह से वह इस मैच में काफी बेहतर नजर आ सकती है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick