Cricket
IPL 2022 Final: फाइनल मुक़ाबले में अपनी पुरानी टीम का हौंसला बढ़ाते नज़र आए चेतन सकारिया, देखें फोटो

IPL 2022 Final: फाइनल मुक़ाबले में अपनी पुरानी टीम का हौंसला बढ़ाते नज़र आए चेतन सकारिया, देखें फोटो

IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच हुए इस मुक़ाबले को देखने 1 लाख से ज्यादा लोग […]

IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच हुए इस मुक़ाबले को देखने 1 लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद थे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कई बॉलीवुड हस्तियां भी मैच देखने पहुंचे। लेकिन जिसकी उपस्थिति ने सबको चौंकाया वो थे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ….खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चेतन सकारिया भी मैदान पर मौजूद रहे। इस सीजन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सकारिया को 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा था। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही और मुंबई इंडियंस से हार के बाद दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी लेकिन चेतन सकारिया आईपीएल के फाइनल मुक़ाबले में अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे। चेतन सकारिया राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन कर अपनी पुरानी टीम का हौंसला बढ़ाते दिखे।

इस सीजन चेतन सकारिया को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली की तरफ से सिर्फ 3 मैच खेले, जिनमें 28 के औसत और 7.64 के इकॉनमी रेट से 3 विकेट हासिल किए। सकारिया ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोके रखा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick