Cricket
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने रीटेन नहीं किया, मेगा ऑक्शन में KKR ने जताया भरोसा; आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने रीटेन नहीं किया, मेगा ऑक्शन में KKR ने जताया भरोसा; आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

IPL 2022: Delhi Capitals ने रीटेन नहीं किया, ऑक्शन में Kolkata Knight Riders ने जताया भरोसा; आईपीएल से पहले Shreyas Iyer का शानदार प्रदर्शन
IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Shreyas Iyer performance: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने सीरीज की दोनों पारियों […]

IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Shreyas Iyer performance: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने सीरीज की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। हांलाकि श्रेयस (Shreyas Iyer) के लिए पिछला कुछ समय कुछ अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल 2021 में वह चोट के कारण दूसरे फेज में शामिल हुए, टीम (Delhi Capitals) की कमान पंत को सौंप दी गई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आईपीएल के पिछले सीजन में प्रदर्शन
IPL 2022, Shreyas Iyer performance: अय्यर ने आईपीएल 2021 के 8 मुकाबलों में 34 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए। उनके इस साधारण प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन तक नहीं किया। इसके बाद मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस पर भरोसा जताया। केकेआर ने अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा और टीम की कमान उनको सौंप दी। श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

विंडीज के खिलाफ नहीं मिले थे मौके
IPL 2022, Kolkata Knight Riders: हाल ही भारत का दौरा करने वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ श्रेयस को ज्यादा मौके नहीं मिले। रोहित शर्मा का कहना था कि वह अय्यर से ऑलराउंड प्रदर्शन चाहते हैं। इसी बीच श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने दोनों टी20 मुकाबलों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

अय्यर का शानदार प्रदर्शन जारी
IPL 2022, Delhi Capitals, Shreyas Iyer: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भी अय्यर का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। धर्मशाला में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में अय्यर ने 44 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे टी20 में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick