Cricket
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने टीम को लगाई फटकार, कहा- लगातार विकेट गंवाने की समस्या से निजात पाना होगा

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने टीम को लगाई फटकार, कहा- लगातार विकेट गंवाने की समस्या से निजात पाना होगा

IPL 2022: Delhi Capitals के DC Captain Rishabh Pant ने कहा- लगातार विकेट गंवाने की समस्या से निजात पाना होगा Indian Premier League
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (DC Captain Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली लगातार हार के बाद से टीम (Delhi Capitals) को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी टीम को लगातार विकेट गंवाने के ‘पैटर्न’ की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने और […]

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (DC Captain Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली लगातार हार के बाद से टीम (Delhi Capitals) को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी टीम को लगातार विकेट गंवाने के ‘पैटर्न’ की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने और मध्य ओवरों में कम ‘डॉट’ गेंद खेलने की जरूरत है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: दिल्ली की टीम ने आईपीएल सत्र में शुरूआत मजबूत मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करके की लेकिन उसे फिर गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से लगातार हार झेलनी पड़ी। पंत (DC Captain Rishabh Pant) ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें खुद को सुधारने के तरीके ढूंढने होंगे। पिछले दो-तीन मैचों में हम एक ‘पैटर्न’ देख रहे हैं, हमें (Delhi Capitals) इस चीज पर काम करना होगा कि हम लगातार विकेट नहीं गंवाये और मध्य के ओवरों में कम ‘डॉट’ गेंद खेलें। ’’

Indian Premier League: उन्होंने (DC Captain Rishabh Pant) गुरूवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली छह विकेट की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर हम (Delhi Capitals) टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए इन चीजों पर काम करते हैं तो हम अच्छा कर सकते हैं। मिशेल मार्श को अंतिम एकादश में शामिल होना था लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और चोट (आस्ट्रेलिया की सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान में ट्रेनिंग के दौरान लगी) के कारण वह नहीं आ सका। निश्चित रूप से हमें उसकी कमी खल रही है। ’’

IPL 2022: पंत ने कहा, ‘‘पहले दो मैचों की तरह हमने एक साथ दो-तीन विकेट गंवा दिये, जो लगातार दो-तीन ओवर में हुआ जिससे दबाव बन गया। लेकिन मैंने और सरफराज ने भागीदारी बनाने की कोशिश की और पिछले मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर ने अंत में दो-तीन ओवर में सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की।’’

Indian Premier League: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्पिनर अक्षर पटेल को महज दो ओवर दिये जाने के लिये पंत की आलोचना हो रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने इस फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘अक्षर को इसलिये गेंदबाजी नहीं दी गयी क्योंकि पिच पर दो बायें हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे और इनमें से क्विंटन डि कॉक क्रीज पर जम गये थे जो अंत तक बल्लेबाजी करते रहे। जब डि कॉक आउट हुए (16वें ओवर में) तब तक अक्षर को गेंदबाजी कराने के लिये बहुत देर हो चुकी थी। ’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick