Cricket
IPL 2022: Deepak Chahar के बाहर होने पर CSK Team के सामने ये 3 विकल्प, पूर्व क्रिकेटर ने दी अपनी राय

IPL 2022: Deepak Chahar के बाहर होने पर CSK Team के सामने ये 3 विकल्प, पूर्व क्रिकेटर ने दी अपनी राय

IPL 2024 से पहले CSK पेसर ने धोनी के साथ किया शूट, देखें तस्वीर
IPL 2022, Chennai Super Kings- आईपीएल 15वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में दीपक चाहर (Deepak Chahar) सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में बिके थे। एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में उनकी शानदार वापसी हुई थी। सीएसके (CSK Team) ने उन्हें 14 करोड़ रूपये की रकम के साथ अपने दल में शामिल किया था। […]

IPL 2022, Chennai Super Kings- आईपीएल 15वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में दीपक चाहर (Deepak Chahar) सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में बिके थे। एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में उनकी शानदार वापसी हुई थी। सीएसके (CSK Team) ने उन्हें 14 करोड़ रूपये की रकम के साथ अपने दल में शामिल किया था। लेकिन दीपक की चोट को लेकर आई अपडेट (Deepak Chahar Injury Update) ने टीम को चिंता में डाल दिया है। अपडेट ये हैं कि चाहर पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aaaksh Chopra) ने बताया कि कौन से प्लेयर दीपक चाहर की जगह (Replacement) सीएसके टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

IPL 2022, Deepak Chahar Replacement: कौन हो सकता है दीपक चाहर का विकल्प

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कहा- मुझे चाहर के बिकने पर बहुत खुशी हुई थी, क्योंकि ऐसा मैंने पहले से ही अनुमान लगाया था और दूसरा क्योंकि वह मेरे दोस्त हैं और उन्हें इतनी बड़ी रकम मिली। लेकिन अब खबर है कि वह आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। उनके साथ भी अब ही ऐसा होना था। चेन्नई (Chennai Super Kings) को इस खबर ने मुश्किल में डाल दिया होगा, और उन्हें अब दीपक चाहर का विकल्प ढूंढना होगा।

आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो में दीपक चाहर के विकल्प खिलाड़ियों के नाम भी बताए। उन्होंने कहा- मेरे ख्याल से इशांत शर्मा, धवल कुलकर्णी और संदीप वॉरियर्स के रूप में ये तीन खिलाड़ी हैं, जो विकल्प के तौर पर देखे जा सकते हैं। इशांत और धवल कुलकर्णी काफी अनुभवी है। आकाश ने कहा- मेरे ख्याल से धवल वो खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हे एमएस धोनी अपनी टीम में लेना चाहें।

यह भी देखें- CSK Team में कुल 8 ऑलराउंडर प्लेयर्स, देखें कैसा है सभी का टी20 रिकॉर्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash)

CSK 2022- Deepak Chahar Injury Update

दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया थाv वह इस सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिस कारण से वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे। चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में चोट लगी थी। उनकी जांघ की मांसपेशियों में समस्या है। इस कारण हो सकता है कि दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से बाहर हो जाएं।

CSK Team Squad 2022: चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड

अभी दीपक चाहर आधिकारिक रूप से टीम या आईपीएल 2022 से बाहर नहीं हुए हैं।

एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अम्बाती रायुडू, रोबिन उथप्पा, दीपक चाहर (सब्जेक्ट तो फिटेनस), केएम आसिफ, तुषार देशपांडेय, केएम आसिफ, शिवम् दुबे, महेश तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, द्विने प्रेटोरियस, मिचेल सेंटनेर, सुभ्रांशु सेनापति, एडाम मिलने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick