Cricket
CSK Playing XI vs KKR: ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI देखें- Follow Live Updates

CSK Playing XI vs KKR: ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI देखें- Follow Live Updates

CSK Playing XI vs KKR: ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI टीम- Follow Live Updates
CSK Playing XI vs KKR: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। पहला मुकाबला कोलकाता नाटइ राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में सीएसके को तीन खिलाड़ियों की कमी खलेगी। मोइन अली, दीपक चाहर और ड्वेन प्रीटोरियस सभी […]

CSK Playing XI vs KKR: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। पहला मुकाबला कोलकाता नाटइ राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में सीएसके को तीन खिलाड़ियों की कमी खलेगी। मोइन अली, दीपक चाहर और ड्वेन प्रीटोरियस सभी अलग-अलग कारणों से पहले गेम से बाहर हो गए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

CSK Playing XI vs KKR: मोईन अली आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। जबकि दीपक चाहर अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। ड्वेन प्रिटोरियस बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज के बाद ही उपलब्ध होंगे। ऐसे में वह भी पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। सभी खिलाड़ियों को तीन दिन का क्वारैंटाइन भी पूरा करना होगा।

कौन से खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे

  • मोईन अली
  • दीपक चाहर – चोट
  • ड्वेन प्रिटोरियस – क्वारंटाइन में रहेंगे

पहले मुकाबले के लिए चेन्नई की प्लेइंग 11

सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

ऋतुराज-कॉनवे करेंगे पारी की शुरुआत: चेन्नई के पास उपलब्ध खिलाड़ियों में से ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार हैं। वहीं मेगा ऑक्शन के बाद टीम से जुड़े ड्वेन कॉनवे उनके साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं मोईन अली की जगह रॉबिन उथप्पा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे हैं।

बैटिंग लाइन-अप: मोईन अली पहले मैंच में नहीं होंगे ऐसे में रॉबिन उथप्पा 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं अंबाती रायुडू चौथे और रवींद्र जडेजा 5वें और शिवम दुबे छठे नंबर पर नजर आएंगे। पिछले सीजन धोनी काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे थे। वहीं आठवें नंबर पर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बैटिंग करेंगे।

गेंदबाजी कॉम्बीनेशन: दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण सीएसके को गेंदबाजी में उनकी कमी खलेगी। टीम एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन को दो फ्रंटलाइन पेसर के साथ मैदान पर उतर रही है। वहीं मिचेल सेंटनर को मौका मिला हैं। वहीं तुषार देशपांडे को टीम में जगह दी गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश तीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, ड्वेन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick