Cricket
IPL 2022: इयान बिशप ने जताई चिंता, बोले- विराट कोहली को अलग-अलग तरह के गेंदबाज आउट कर रहे

IPL 2022: इयान बिशप ने जताई चिंता, बोले- विराट कोहली को अलग-अलग तरह के गेंदबाज आउट कर रहे

IPL 2022: Ian Bishop ने जताई चिंता, बोले- Virat Kohli को अलग-अलग तरह के गेंदबाज आउट कर रहे Royal Challengers Bangalore Virat Kohli’s form
IPL 2022, Virat Kohli’s form: आईपीएल का 15वां सीजन कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा, एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक महान खिलाड़ी इस बार फीके नजर आए हैं। आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान कोहली इस सीजन में रन बनाने के लिए लगातार संर्घष […]

IPL 2022, Virat Kohli’s form: आईपीएल का 15वां सीजन कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा, एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक महान खिलाड़ी इस बार फीके नजर आए हैं। आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान कोहली इस सीजन में रन बनाने के लिए लगातार संर्घष कर रहे हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने कहा कि विराट कोहली इस सीजन में लगाताररन नहीं बना पाए हैं और यह चिंता का विषय है। अलग-अलग प्रकार के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलो में कुल 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 111.91 का रहा है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली ने 33 गेंदों में उनकी 30 रनों की पारी खेली थी। चोट के बाद वापसी कर रहे मोईन अली ने उन्हें बोल्ड किया था। बिशप ने कहा कि वह स्पिन के खिलाफ कोहली के संघर्ष को लेकर चिंतित हैं, खासकर ऑफ स्पिन के खिलाफ।

ये भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2022: भारत पिछले 9 सालों में ICC इवेंट क्यों नहीं जीत पाया? युवराज सिंह ने दिया यह जवाब- check out

Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli’s form: बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, शुरुआती 10-15 रन की पारी के दौरान वह गेंद के बराबर रन नहीं बना पा रहे हैं और वह ऐसा करने की ललक भी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने पिछले मैच में छक्का लगाकर स्ट्राइक रेट में सुधार किया लेकिन फिर उनके रन बनाने की गति धीमी हो गयी। बिशप ने कहा, विराट के साथ यह सिर्फ इसी सत्र में नहीं हो रहा है। उनके साथ पिछले सत्र में भी ऐसा ही हो रहा था। यह चिंताजनक है।

  • बिशप ने कहा, पारी की शुरुआत में इतनी गेंद खेलने के बाद आप तेजी से रन नहीं बना पाते हैं तो आपको अपनी पारी लंबी खींचनी होगी।
  • अगर आप लंबी पारी नहीं खेलते तो यह टीम के लिए मुश्किल स्थिति होगी।
  • स्पिनरों के खिलाफ कोहली के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर (फरवरी में) रोस्टन चेज ने उन्हें आउट किया था।
  • हमने उन्हें पिछले कुछ टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनरों की गेंद पर आउट होते देखा है। मैं इसे लेकर चिंतित हूं।
  • उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर भी चिंतित हूं कि अलग-अलग तरह के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं। वह गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पा रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick