Cricket
IPL 2022: केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने की नई जर्सी लॉन्च- Watch Video

IPL 2022: केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने की नई जर्सी लॉन्च- Watch Video

IPL 2022: आज 11 बजे चेन्नई सुपर किंग्स करेगी नई जर्सी का अनावरण- See Photo, Chennai Super Kings, CSK, Captain MS Dhoni, CSK New jersey
IPL 2022-CSK New jersey: एमएस धोनी की कप्तानी (Captain MS Dhoni) वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले आज अपनी नई जर्सी लॉन्च की। चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल विजेता रह चुकी है। हाल ही में यानी कल 22 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी नई […]

IPL 2022-CSK New jersey: एमएस धोनी की कप्तानी (Captain MS Dhoni) वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले आज अपनी नई जर्सी लॉन्च की। चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल विजेता रह चुकी है। हाल ही में यानी कल 22 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया था। चेन्नई सुपर किंग्स और केकआर के बीच 26 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022-CSK New jersey: जैसा कि इन्साइडस्पोर्ट आपको पहले ही बता चुका है कि मोईन अली की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके के मोईन अली (Moeen Ali) अभी तक भारत नहीं पहुंच पाएं हैं। आईपीएल 2022 के उद्घाटन मैच को अब सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। लेकिन मोईन अली का वीजा विवाद अभी तक सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। सीएसके (Chennai Super Kings) के सूत्रों के मुताबिक, अगर मोईन आज तक भारत नहीं आते हैं तो वह ये सीएसके के लिए एक बड़ी बुरी खबर होगी। इसी के साथ वे आईपीएल 2022 के ओपनिंग मुकाबले से भी चूक जाएंगे।

  • आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा।
  • मोईन को नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच खेलने में खेलने के लिए बुधवार तक मुंबई पहुंचना होगा।
  • बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले हर विदेशी खिलाड़ी को 3 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है।
  • इसका साफ मतलब है कि अगर मोईन आज भारत नहीं पहुंच पाते हैं, तो वह केकेआर के खिलाफ ओपनिंग मैच से अपने आप बाहर हो जाएंगे।
  • CSK ने लीग में सबसे ज्यादा 9 बार (2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021) फाइनल खेला है। इस दौरान 4 बार ( 2010, 2011,2018, 2021) खिताब भी जीता है। इस बार टीम के खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम का प्ले-ऑफ में जगह बनाना तय माना जा रहा है। रवींद्र जडेजा की शानदार फॉर्म बाकी टीमों के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के CEO काशी विश्वनाथ ने कहा है कि, मोईन ने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन दिया था। उस आवेदन को 20 दिन हो चुके हैं। वह लगातार भारत आते रहते हैं और इसके बाद भी उसे अभी तक यात्रा की अनुमति नहीं मिली है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा- मोईन ने हमें बताया है कि वह कागजात मिलने के बाद अगली फ्लाइट से उड़ान भरेंगे। BCCI ने भी हमारी मदद के लिए इस मामले में खुद को शामिल किया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें सोमवार, 21 मार्च तक पेपर मिल जाएंगे।

8 करोड़ में चेन्नई ने किया था रिटेन
मोईन अली ने पिछले साल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 मैचों में 357 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे। यही कारण भी था कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए भी 8 करोड़ में रिटेन किया। IPL के ओवरऑल 15 मैचों में उन्होंने 666 रन बनाने के साथ-साथ 16 विकेट भी लिए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick