Cricket
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स इंजरी की दोहरी मार, दीपक चाहर के बाद एलम मिल्ने भी हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स इंजरी की दोहरी मार, दीपक चाहर के बाद एलम मिल्ने भी हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

IPL 2022: Chennai Super Kings इंजरी की दोहरी मार, Deepak Chahar के बाद एलम मिल्ने भी हो सकते हैं आईपीएल से बाहर Adam Milne injury Update
IPL 2022, Adam Milne, Adam Milne injury Update: आईपीएल का 15वां सीजन लगभग आधा बीत चुका है। इस सीजन कई नई टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है तो वहीं कुछ पुरानी टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जहां 6 में से 1 मुकाबला जीता है तो वहीं मुंबई ने अभी […]

IPL 2022, Adam Milne, Adam Milne injury Update: आईपीएल का 15वां सीजन लगभग आधा बीत चुका है। इस सीजन कई नई टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है तो वहीं कुछ पुरानी टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जहां 6 में से 1 मुकाबला जीता है तो वहीं मुंबई ने अभी तक 6 मुकाबले खेले है पर उसका खाता नहीं खुला है। लगातार मुकाबले हार रही चार बार की विजेता CSK पहला झटका लगा था जब दीपक चाहर (Deepak Chahar) पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। अब फ्रेंचाइजी को एक और झटका लग सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पहले मैच में चोटिल हुए थे मिल्ने
IPL 2022, Adam Milne, Adam Milne injury Update: टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई और केकेआर के बीच खेला गया था। पहले मैच के दौरान चोटिल हुए कीवी पेसर एडम मिल्ने आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं। एडम मिल्ने की चोट की प्रकृति सीएसके को डराती है। मिल्ने को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और उसे ठीक होने में दो सप्ताह और लग सकते हैं। वह केकेआर के खिलाफ सीएसके के पहले मैच में कायम रहे। उन्होंने महज 2.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मैदान छोड़ दिया था।

दो सप्ताह का समय लग सकता
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने insidesport.in को बताया कि मिल्ने ठीक हो रहे हैं लेकिन हम नहीं जानते कि वह कब तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। इसमें एक या दो सप्ताह का समय लग सकता है। लेकिन यह उसके ठीक होने की प्रगति पर निर्भर करेगा। इस समय, हमें उम्मीद है कि वह वापसी करने में सक्षम होंगे।

दीपक जैसा प्रभावशाली कोई नहीं हो सकता
IPL 2022: सीएसके के अधिकारी ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि जब टीम प्रबंधन हमारे पास वापस आता है तो हम केवल एक प्रतिस्थापन की तलाश कर सकते हैं। अभी तक दीपक जैसा प्रभावशाली कोई नहीं हो सकता। पावरप्ले में उनकी प्रभावशीलता किसी से कम नहीं है और वह बल्लेबाजी कर हमारे लोअर ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते थे। हमारे पास फिलहाल कोई भारतीय विकल्प नहीं है। हम मिल्ने के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

  • अच्छे तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में चेन्नई को पावरप्ले और डेथ ओवर्स में काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

आईपीएल 2022: पावरप्ले में सीएसके की गेंदबाजी
KKR 43/0
LSG 55/0
PBKS: 72/2
SRH: 37/0
RCB: 42/3
GT: 37/3

डेथ ओवर्स में सीएसके की गेंदबाजी
vs KKR: 29/0 in 2.3 ovs
vs LSG: 59/1 in 3.5 ovs
vs PBKS: 28/2 in 4 ovs
vs SRH: 30/1 in 1.4 ovs
vs RCB: 47/1 in 4 ovs
vs GT: 41/2 in 3.5 ovs

ये भी पढ़ें: IPL 2022: Dy Patil Stadium Pitch Report, Records: इस सीजन यहां कुल 3 मैच हुए हैं, देखें महत्वपूर्ण जानकारी, डी वाई पाटिल स्टेडियम पिच और रिकॉर्ड पूरी जानकारी

डेथ ओवर गेंदबाजों की कमी खली
रविवार को हालांकि सीएसके ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। लेकिन इस मैच में उन्हें डेथ ओवर गेंदबाजों की कमी खली। राशिद खान और डेविड मिलर ने आसानी से हारे हुए मैच को जीत लिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 13 रनों की दरकार थी। पर सीएसके के गेंदबाजों ने आसानी से यह रन दे दिए। वहीं राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में 25 रन जड़ दिए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick