Cricket
IPL 2022: BCCI और NCA ने दी थी Hardik Pandya को चुनौती, गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पास किया Yo-Yo टेस्ट

IPL 2022: BCCI और NCA ने दी थी Hardik Pandya को चुनौती, गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पास किया Yo-Yo टेस्ट

IPL 2022: BCCI और NCA ने दी Hardik Pandya को चुनौती, फिटनेस साबित करने के लिए 10 ओवर करनी होगी गेंदबाजी- Follow Live Updates Gujrat Titans
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। लेकिन सबसे रोमांचक बात ये कि इस बार आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी खेलेंगी। दो नई फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई (BCCI) और एनसीए (NCA) ने एक बड़ी चुनौती दी […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। लेकिन सबसे रोमांचक बात ये कि इस बार आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी खेलेंगी। दो नई फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई (BCCI) और एनसीए (NCA) ने एक बड़ी चुनौती दी थी। उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस का टेस्ट लेने के लिए उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी करने का टारगेट दिया था। पांड्या ने Yo-Yo टेस्ट पास कर लिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

कम से कम 10 ओवर करनी थी गेंदबाजी

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने InsideSport को बताया था, “एनसीए के फिजियो और वीवीएस लक्ष्मण फिटनेस टेस्ट कार्यक्रम तय करेंगे। लेकिन जैसा कि चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है, उन्हें कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी और निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास करना होगा। यह हार्दिक के लिए विशेष रूप से डिजाइन नहीं किया गया है। सभी क्रिकेटरों को इस फिटनेस टेस्ट में पास होना पड़ता है। केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए, आईपीएल से पहले यह अनिवार्य है।”

IPL 2022: फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए हार्दिक पांड्या को क्या करना था?

  • हार्दिक को 16.5 से ऊपर के स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास करना था।
  • हार्दिक को कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी करनी थी।

यो यो टेस्ट में पांड्या का रिकॉर्ड अच्छा

भारतीय राष्ट्रीय टीम और एनसीए मेडिकल स्टाफ हमेशा अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखता है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम यो-यो स्कोर 16.5 है। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने यो-यो टेस्ट में हमेशा 18 और उससे ज्यादा का स्कोर का हासिल किया है, तो यह उनके लिए कोई बड़ी समस्या की बात नहीं थी।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में किया गया था दावा

पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हार्दिक को एनसीए के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए फिजियो की चौकस निगाहों से इन टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा क्योंकि यह पिछले कुछ समय से जरुरी हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर कंधे की सर्जरी के बाद आईपीएल खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए थे।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस कैंप- गुजरात टाइटंस का बड़ौदा में 5 दिनों का प्रैक्टिस सेशन था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाइटंस कैंप के दौरान हार्दिक ने कुछ सेशन के लिए गेंदबाजी भी की थी।

IPL 2022: आईपीएल 2022 से पहले गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में पहुंचे। पांड्या एनसीए में अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरे। अब उन्हें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की अगुआई के लिये हरी झंडी मिल जायेगी।

IPL 2022:  गुजरात ने हार्दिक को अपना कप्तान बनाया है। हाल ही में टीम ने इस सीजन के लिए अपनी जर्सी भी लॉन्च की थी। गुजरात की टीम में हार्दिक के अलावा राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। लीग शुरू होने से पहले ही इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय ने खुद को इससे हटा लिया था और गुजरात को एक बड़ा झटका दिया था।

IPL 2022: गुजरात ने रॉय को दो करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था। रॉय ने इस महीने की शुरुआत में ही निजी कारणों से खुद को लीग से हटा लिया था। इसके बाद गुजरात ने अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को उनकी जगह साइन किया है। गुरबाज के अलावा गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड और ऋद्धिमान साहा दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में मौजूद हैं।

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ में रिटेन किया था।

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) फुल स्क्वाड: मोहम्मद शमी (6.25 करोड़) / जेसन रॉय (2 करोड़) पुल आउट / लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़) / अभिनव मनोहर (2.6 करोड़) / राहुल तेवतिया (9 करोड़) / नूर अहमद (0.3) / साई किशोर (3 करोड़) डोमिनिक ड्रेक (1.1 करोड़) / जयंत यादव (1.7 करोड़) / विजय शंकर (1.4 करोड़) / दर्शन नालकांडे (0.2 करोड़) / यश दयाल (3.2 करोड़) / अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़) / डेविड मिलर (3.0 करोड़) / रिद्धिमान साहा (1.9 करोड़) / मैथ्यू वेड (2.4 करोड़) / गुरकीरत सिंह (0.5 करोड़) / वरुण आरोन (0.5 करोड़)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick