Cricket
IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 में कौन सा खिलाड़ी बना इरमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर और किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, जानें पूरी लिस्ट

IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 में कौन सा खिलाड़ी बना इरमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर और किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, जानें पूरी लिस्ट

IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 में कौन बना खिलाड़ी बना Emerging Player of the Year और किस खिलाड़ी ने IPL 2022 Most Sixes, जानें पूरी लिस्ट
IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 बेहद शानदार और धमाकेदार रहा। इस सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी। आईपीएल 2022 डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का खिताब जीता। आईपीएल 2022 का कौन सा खिलाड़ी इरमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर […]

IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 बेहद शानदार और धमाकेदार रहा। इस सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी। आईपीएल 2022 डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का खिताब जीता। आईपीएल 2022 का कौन सा खिलाड़ी इरमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (Emerging Player of the Year) बना और किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के (IPL 2022 Most Sixes)। आइए हम आपको बताते हैं…. खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 Awards: आईपीएल 2022 की विजेता टीम यानी गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली। इसी के साथ इस सीजन की अलग-अलग कैटगरी में बेस्ट रहे खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए। किसे क्या अवॉर्ड मिला और कितनी प्राइज मनी दी गई? आइए जानें

  • चैंपियन- गुजरात टाइटंस (20 करोड़)
  • रनर अप- राजस्थान रॉयल्स (12.5 करोड़)
  • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख)
  • ऑरेंज कैप विनर- जोस बटलर (10 लाख)
  • पर्पल कैप विनर- युजवेंद्र चहल (10 लाख)
  • कैच ऑफ दी सीजन- एविन लुईस (10 लाख)
  • सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
  • सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 लाख)
  • पावरप्ले में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
  • गेम चेंजर अवॉर्ड- जोस बटलर (10 लाख)
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच)
  • सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
  • इमर्जिंग प्लेयर- उमरान मलिक (10 लाख)

1- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जॉस बटलर को इस सीजन का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यानी सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player- MVP) चुना गया। इसके लिए बटलर को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये भी इनाम में मिले। बटलर को इसके अलावा सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा छक्के, पावरप्ले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स और गेमचेंजर अवॉर्ड भी मिला। इन सभी के लिए उन्हें 10-10 लाख रुपये हर अवॉर्ड के लिए मिले।

2- ऑरेंज कैपः सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिये जाने वाले इस अवॉर्ड पर भी बटलर का ही कब्जा रहा। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 17 पारियों में 4 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 863 रन बनाए। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले।

3- पर्पल कैपः बटलर की ही तरह सबसे ज्यादा विकेट का अवॉर्ड भी राजस्थान की झोली में ही गिरा। दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने फाइनल में एक विकेट हासिल करते हुए वानिंदु हसरंगा को पछाड़ा और कुल 27 विकेट के साथ ट्रॉफी जीती। साथ में 10 लाख का कैश भी मिला।

4- एमर्जिंग प्लेयरः सीजन के सबसे अच्छे युवा खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए दिया जाने वाला यह अवॉर्ड इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मिला। 22 साल के उमरान ने न सिर्फ अपनी रफ्तार से सबका ध्यान खींचा बल्कि टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 विकेट भी हासिल किए. ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले।

5- सुपर स्ट्राइकरः पूरे सीजन में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने के लिए यह पुरस्कार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिया गया. कार्तिक ने सीजन में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। कार्तिक को इस अवॉर्ड के तौर पर Tata की चमचमाती Punch कार मिली।

6- बेस्ट कैचः हर सीजन की तरह इस बार भी कई बेहतरीन और हैरतंगेज कैच देखने को मिले। लेकिन आखिर में अवॉर्ड जीता लखनऊ सुपर जायंट्स के एविन लुइस ने। लुइस ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में एक हाथ से रिंकू सिंह का कैच लपका था। लुइस को इनाम में 10 लाख रुपये मिले।

7- सबसे तेज गेंदः इस अवॉर्ड के लिए उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच था। फाइनल तक उमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ आगे थे, लेकिन फाइनल में लॉकी ने 157.3 किलोमीटर के साथ रिकॉर्ड बनाते हुए अवॉर्ड जीत लिया। इसके लिए लॉकी ने 10 रुपये का इनाम जीता।

8- फेयरप्ले अवॉर्डः पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना के साथ मैदान पर उतरना, विरोधियों और मैच अधिकारियों का सम्मान करना और नियमों का पालन करने के लिए ये अवॉर्ड दिया जाता है और इस बार सबसे ज्यादा 170 पॉइंट्स के साथ राजस्थान ने ये अवॉर्ड जीता।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick