Cricket
IPL 2022 Auction: उमेश यादव, ईशांत शर्मा से लेकर दिनेश कार्तिक तक, इस पांच खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकना मुश्किल

IPL 2022 Auction: उमेश यादव, ईशांत शर्मा से लेकर दिनेश कार्तिक तक, इस पांच खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकना मुश्किल

IPL 2022 Auction: Umesh Yadav, Ishant Sharma से लेकर Dinesh Karthik तक, इस पांच खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकना मुश्किल
IPL 2022 Auction: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा आॉक्शन होना है। इस बार लीग में नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय तो 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि मेगा ऑक्शन के लिए इन खिलाड़ियों में से छटनी की जाएगी और कुछ ही खिलाड़ी […]

IPL 2022 Auction: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा आॉक्शन होना है। इस बार लीग में नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय तो 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि मेगा ऑक्शन के लिए इन खिलाड़ियों में से छटनी की जाएगी और कुछ ही खिलाड़ी नीलामी में भाग ले सकेंगे। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से अधिकतम 217 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। लीग के पिछले सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ की फॉर्म चिंताजनक रही। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

करोड़ों में है इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस

इस खबर में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बेस प्राइस करोड़ों में है लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सुरेश रैना से लेकर उमेश यादव, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक और अमित मिश्रा इस लिस्ट में शामिल हैं। पढ़ें पिछले सीजन इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कैसा रहा।

सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स के मिडिल ऑर्डर की जान रहे रैना का प्रदर्शन कुछ समय से खास नहीं रहा है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 17.77 की औसत से 160 रन बनाए थे। वह अपनी पुरानी कमजोरी छोटी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठते थे। बाद के मुकाबलों में चेन्नई ने रैना को बेंच पर बैठा दिया और उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया। उथप्पा ने अहम मैचों में शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को खिताब जिताने में मदद की। रैना ने आईपीएल 2022 के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा है। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी टीम दो करोड़ या उससे अधिक रुपए खर्च नहीं करना चाहेगी। हालांकि इस बात की भी प्रबल संभावना है कि चेन्नई ही रैना को फिर से अपने साथ शामिल कर लेगी।

उमेश यादव
आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे उमेश यादव पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे। उन्हें एक भी मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। हांलाकि आईपीएल के 13वें सीजन में भी उमेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। 2019 में उमेश बैंगलोर की टीम के लिए खेले थे और उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। उमेश यादव ने पावरप्ले और आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी की थी और दोनों मौकों पर काफी महंगे साबित हुए थे। इस साल उमेश को कोई भी खरीदार मिलना मुश्किल है। उन्होंने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है।

दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म हैं। लीग के पिछले सीजन में कार्तिक ने 17 मुकाबलों में 22.30 के औसत से 223 रन बनाए थे। वह खराब फॉर्म के चलते काफी समय से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय और टी20 मुकाबला 2019 में खेला था। आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है।

ईशांत शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी पिछले कुछ समय से लय में नहीं हैं। वह वनडे और टी20 से बाहर चल रहे हैं, टेस्ट टीम में उन्हें जगह तो मिली पर प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। आईपीएल के पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 8.08 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे और मात्र 1 विकेट अपने नाम किया था। इससे पहले भी ईशांत आईपीएल में लगातार महंगे साबित हुए हैं। इस सीजन के लिए ईशांत ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है।

अमित मिश्रा
आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से अमित मिश्रा का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2019 के 11 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद आईपीएल 2020 में वह ज्यादातर समय बेंच पर ही बैठे रहे। लीग के 13वें सीजन में उन्हें सिर्फ 3 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 7.20 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर मात्र 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं लीग के पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ 4 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 7.78 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए। इस सीजन के लिए मिश्रा ने अपने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है।

1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, एरोन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम , शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन

दो करोड़ बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
IPL 2022 Auction: रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवेश्वर कुमार, देवदत्त पडीक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव।

2 करोड़ बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी
IPL 2022 Auction: मुजीब ज़ादरान, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन , आदिल राशिद, जेसन रॉय, जेम्स विंस, डेविड विली, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डी लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, ओडियन स्मिथ।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick