Cricket
IPL 2022 Auction Date: BCCI ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी; जानिए मेगा नीलामी की तारीख, कब और कहां लगेगी खिलाड़ियों पर बोली- Follow Live Updates

IPL 2022 Auction Date: BCCI ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी; जानिए मेगा नीलामी की तारीख, कब और कहां लगेगी खिलाड़ियों पर बोली- Follow Live Updates

IPL 2022 Auction Date: ऑक्शन की तारीख आई सामने, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, BCCI, IPL 2022 Auction, COVID-19
IPL 2022 Auction Date-IPL 2022 Mega Auction: बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती […]

IPL 2022 Auction Date-IPL 2022 Mega Auction: बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

हालांकि ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत 12 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे खेलेगा और ये चिंता का विषय है। चूंकि स्टार स्पोर्ट्स घर और आईपीएल दोनों में भारत के मैचों का अधिकार धारक है, बीसीसीआई को उसी के अनुसार ब्रॉडकास्टर के साथ योजना बनानी होगी।

बीसीसीआई ने नीलामी से पहले की ब्रीफिंग के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी को 11 फरवरी की शाम तक बेंगलुरू में रहने की सूचना दे दी है।

इस बीच, बीसीसीआई पहले ही अन्य क्रिकेट बोर्ड से उन खिलाड़ियों के नाम भेजने को कह चुका है, जो नीलामी पूल का हिस्सा बनना चाहते हैं। बीसीसीआई को उम्मीद है कि 1,000 से अधिक खिलाड़ी पंजीकरण कराएंगे, जबकि केवल 250 ही दांव पर लगेंगे।

IPL 2022 Auction Date-IPL 2022 Mega Auction: बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी। दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।’’

ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा। इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नयी टीमें जुड़ गई हैं। दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिये क्रिसमस तक का समय है। बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है क्योंकि सीवीसी को अभी मंजूरी नहीं मिली है।

IPL 2022 Auction Date-IPL 2022 Mega Auction: अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है । दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

 

 

 

 

Editors pick