Cricket
IPL Auction 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा-ऑक्शन के लिए कसी कमर, धाकड़ ओपनर फाफ डु प्लेसिस को खरीदने के लिए करेंगे पूरा प्रयास

IPL Auction 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा-ऑक्शन के लिए कसी कमर, धाकड़ ओपनर फाफ डु प्लेसिस को खरीदने के लिए करेंगे पूरा प्रयास

IPL 2022 Auction: Chennai Super Kings ने Mega auction के लिए कसी कमर, Faf du Plessis को खरीदने का पूरा प्रयास करेंगे CSK CEO Kasi Viswanathan
Chennai Super Kings-Mega auction: आईपीएल रिटेंशन के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी ने अगले साल जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022:) के लिए कमर कस ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने कहा है कि वह मेगा ऑक्शन में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du […]

Chennai Super Kings-Mega auction: आईपीएल रिटेंशन के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी ने अगले साल जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022:) के लिए कमर कस ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने कहा है कि वह मेगा ऑक्शन में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को खरीदने का पूरा प्रयास करेंगे। सीएसके ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़, महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़, मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IPL Auction 2022:-CSK CEO Kasi Viswanathan-Faf du Plessis: सीएसके के सीईओ ने कहा

  • फॉफ डु प्लेसिस की टीम को काफी जरूरत है। वह पिछले 4 सीजन से टीम के लिए खेल रहे थे।
  • आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में हम फॉफ को खरीदने का पूरा प्रयास करेंगे।
  • फॉफ ने टीम को आईपीएल 14 जिताने में महती भूमिका अदा की थी। उन्होंने 633 रन बनाए थे।
  • आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ (635) से वह कुछ ही रन पीछे थे।
  • फाफ टीम के क्रू मैन रहे हैं जो हमें दो अहम सीजन के फाइनल में ले गए।
  • हमारा प्रयास होगा कि हम उन्हें टीम में वापस लाएं, लेकिन यह निश्चित रूप से हमारे हाथ में नहीं है।

IPL Auction 2022:-Chennai Super Kings-Mega auction:  फाफ का रहा है शानदार प्रदर्शन

  • फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल के पिछले चार सीजन में 380, 303, 398 और 633 (2021 में) रन बनाए हैं। इस दौरान सीएसके ने दो खिताब भी जीते हैं।
  • फॉफ ने गायकवाड़ के साथ मिलकर कई बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की हैं। जिससे टीम को जीतने में खासी मदद मिली है।
  • सीएसके ने पिछले चार सीजन के लिए 37 वर्षीय फाफ को 1.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
  • इस बार मेगा ऑक्शन में उनकी कीमत बढ़ने की पूरी संभावना है। कई फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
  • डु प्लेसिस का आईपीएल सबसे बड़ा वेतन 4.75 करोड़ रुपये मिला है और इस बार उनके इस आंकड़े के टूटने की उम्मीद है।

चेन्नई ने इस चार खिलाड़ियों को किया है रिटेन

  • रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
  • एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये)
  • मोईन अली (आठ करोड़ रुपये)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Retention: Robin Uthappa ने कहा- MS Dhoni के रिटायर होने पर Ravindra Jadeja होंगे CSK के कप्तान

मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022:) में सीएसके इन खिलाड़ियों को खरीद सकती है

  • ड्वेन ब्रावो
  • फाफ डु प्लेसिस
  • अंबाती रायुडू
  • सैम करन
  • शार्दुल ठाकुर
  • जोश हेजलवुड
  • दीपक चाहर

IPL Auction 2022:-CSK CEO Kasi Viswanathan-Faf du Plessis: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick