Cricket
IPL 2022 Auction: आर अश्विन को खरीदने के बाद से राजस्थान रॉयल्स ने कहा, जोस बटलर को अश्विन के खरीदे जाने से कोई परेशानी नहीं

IPL 2022 Auction: आर अश्विन को खरीदने के बाद से राजस्थान रॉयल्स ने कहा, जोस बटलर को अश्विन के खरीदे जाने से कोई परेशानी नहीं

IPL 2022 Auction: R Ashwin को खरीदने के बाद से Rajasthan Royals ने कहा, Jos Buttler को अश्विन के खरीदे जाने से कोई परेशानी नहीं
IPL 2022 Auction: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये खरीदने के बाद कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इस भारतीय ऑफ स्पिनर के साथ रन आउट प्रकरण को भुलाकर आगे बढ़ गये हैं जो अब उनके साथ ही टीम में खेलेंगे। आईपीएल […]

IPL 2022 Auction: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये खरीदने के बाद कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इस भारतीय ऑफ स्पिनर के साथ रन आउट प्रकरण को भुलाकर आगे बढ़ गये हैं जो अब उनके साथ ही टीम में खेलेंगे। आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान ने पांच करोड़ रूपये में अश्विन को खरीदा और अब वह बटलर के साथ टीम में होंगे। बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 Auction: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सीईओ जेक लश मैक्रम ने कहा कि उन्होंने बटलर (Jos Buttler) से खिलाड़ियों पर टीम की प्राथमिकता के बारे में बात की थी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमने नीलामी से पहले जोस से बात की थी और हमारी खिलाड़ियों की सभी प्राथमिकताओं के बारे में बात की। ईमानदारी से कहूं तो उसने इसके (2019 में अश्विन (R Ashwin) द्वारा नॉन स्ट्राइकर छोर पर उन्हें रन आउट करने की घटना) बारे में सोचा भी नहीं। मुझे एक तरह से इस घटना को बातचीत में लाना पड़ा ताकि पता चल जाये कि उससे इस घटना से परेशानी तो नहीं। और उसने कहा कि उसे कोई परेशानी नहीं है। ’’

IPL 2022 Auction: उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि वह नेट में उसके साथ अभ्यास करे। लेकिन वे मैदान पर एक दूसरे के साथ खेलने के लिये तैयार हैं। ’’

यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन (R Ashwin) ने बटलर (Jos Buttler) को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आये थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick