Cricket
IPL 2022: एंड्यू ट्राई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए, चोटिल मार्क वुड की जगह ली

IPL 2022: एंड्यू ट्राई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए, चोटिल मार्क वुड की जगह ली

IPL 2022: एंड्यू ट्राई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए, मार्क वुड की जगह ली Andrew Tye Lucknow Super Giants Mark Wood
IPL 2022: इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2022 के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला […]

IPL 2022: इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2022 के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। हालांकि, लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने मार्क वुड का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। आईपीएल की ऑफिशियल बेवसाइट ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एंड्यू ट्राई मार्क वुड की जगह लेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

28 मार्च को पहला मुकाबला गुजरात से

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाटा आईपीएल 2022 के लिए चोटिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में एंड्रयू ट्राई को अनुबंधित किया है। इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान वुड को कोहनी में चोट लगी थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंड्रयू ट्राई जिन्होंने अब तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं, 1 करोड़ रुपये की कीमत पर लखनऊ में शामिल होंगे। टीम का पहला मुकाबला 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा।

तस्किन अहमद का चल रहा था नाम
IPL 2022: इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर मेंगेंदबाजी कर रहे क्रिकेटर को रिमूव कर दिया गया था। हालांकि, पुरानी तस्वीरों को कुछ क्रिकेट फैंस से शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एंड्रयू ट्राई की ये तस्वीर है। इसके बाद आज यानी बुधवार को अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा हो गई है। इससे पहले खबर आई थी कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बांग्लादेश के पेसर तस्किन अहमद को अप्रोच किया है। हालांकि बोर्ड से उन्हें एनओसी नहीं मिली।

IPL 2022: Lucknow Super Giants Squad 2022

  • 1- केएल राहुल
  • 2- रवि बिश्नोई
  • 3- मार्कस स्टोइनिस
  • 4- क्विंटन डिकॉक
  • 5- मनीष पांडे
  • 6- जेसन होल्डर
  • 7- दीपक हुड्डा
  • 8- क्रुणाल पांड्या
  • 9- आवेश खान
  • 10- अंकित सिंह राजपूत
  • 11- कृष्णप्पा गौतम
  • 12- दुष्मंत चमीरा
  • 13- शाहबाज नदीम
  • 14- मनन बोहरा
  • 15- मोहसिन खान
  • 16- आयुष बदोनी
  • 17- करण शर्मा
  • 18- काइल मेयर्स
  • 19- एविन लुइस
  • 20- मयंक यादव
  • 21- एंड्रू टाई

लखनऊ सुपर जायंट्स का शेड्यूल

मैच नंबर – 1
मैच टीम- LSG vs GT
तारीख- 28 March
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े

मैच नंबर – 2
मैच टीम- LSG vs CSK
तारीख- 31 March
समय- 7:30 बजे से
स्थान- ब्रबोर्ने स्टेडियम

मैच नंबर – 3
मैच टीम- LSG vs SRH
तारीख- 04 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर – 4
मैच टीम- LSG vs DC
तारीख- 7 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर – 5
मैच टीम- LSG vs RR
तारीख- 10 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े

मैच नंबर – 6
मैच टीम- LSG vs MI
तारीख- 16 April
समय- 3:30 बजे से
स्थान- ब्रबोर्ने स्टेडियम

मैच नंबर – 7
मैच टीम- LSG vs RCB
तारीख- 19 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर – 8
मैच टीम- LSG vs MI
तारीख- 24 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े

मैच नंबर – 9
मैच टीम- LSG vs PBKS
तारीख- 29 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम पुणे

मैच नंबर – 10
मैच टीम- LSG vs DC
तारीख- 1 May
समय- 3:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े

मैच नंबर – 11
मैच टीम- LSG vs RCB
तारीख- 7 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम पुणे

मैच नंबर – 12
मैच टीम- LSG vs GT
तारीख- 10 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम पुणे

मैच नंबर – 13
मैच टीम- LSG vs RR
तारीख- 15 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- ब्रबोर्ने स्टेडियम

मैच नंबर – 14
मैच टीम- LSG vs KKR
तारीख- 18 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick