Cricket
IPL 2022: अमित मिश्रा ने जताई उम्मीद, युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड; जानें आईपीएल में किन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक

IPL 2022: अमित मिश्रा ने जताई उम्मीद, युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड; जानें आईपीएल में किन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक

IPL 2022: Amit Mishra ने जताई उम्मीद, Yuzvendra Chahal तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड; hat trick in ipl, Yuzvendra Chahal hat trick
IPL 2022, Amit Mishra, hat trick in ipl: आईपीएल के 15वें सीजन का 30वां मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान […]

IPL 2022, Amit Mishra, hat trick in ipl: आईपीएल के 15वें सीजन का 30वां मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान 217 रन बनाए। केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सीजन की पहली हैट्रिक (Yuzvendra Chahal hat trick) ली। चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट झटके। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

हैट्रिक लेने वाले चहल 18वें गेंदबाज
IPL 2022, Amit Mishra, hat trick in ipl: चहल की हैट्रिक पर आईपीएल में सर्वधिक हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा का रिएक्शन आया। उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनके रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। चहल टी20 लीग में हैट्रिक लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने केकेआर के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक बनायी। यह आईपीएल में 21वां अवसर है जबकि किसी गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की। लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में तीन जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक बनायी है।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: Sunil Gavaskar ने किया दावा, कहा- ‘Dinesh Karthik टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं’

मिश्रा ने ट्वीट कर जताई खुशी
मिश्रा ने ट्वीट किया, प्रिय चहल मैं कल के मैच में आपके शानदार प्रदर्शन और हैट्रिक से वास्तव में खुश हूं। आपने साबित कर दिया कि एक अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाज के लिये पिच और परिस्थितियां मायने नहीं रखती। उम्मीद है कि आप आईपीएल में तीन हैट्रिक के मेरे रिकार्ड को तोड़ेंगे। मिश्रा ने आईपीएल में 2008 (दिल्ली बनाम डेक्कन चार्जर्स), 2011 (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स) और 2013 (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स) में हैट्रिक बनायी थी। लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज थे।

आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • अमित मिश्रा- 3 बार
  • युवराज सिंह- 2 बार
  • रोहित शर्मा- 1 बार
  • मखाया एंटिनी- 1 बार
  • अजीत चंदीला- 1 बार
  • सैमुअल बद्री- 1 बार
  • एंड्रयू टाई- 1 बार
  • सैम करन- 1 बार
  • प्रवीण तांबे- 1 बार
  • श्रेयस गोपाल- 1 बार
  • हर्षल पटेल- 1 बार
  • लक्ष्मीपति बालाजी- 1 बार
  • जयदेव उनादकट- 1 बार
  • शेन वॉटसन- 1 बार
  • अक्षर पटेल- 1 बार
  • प्रवीण कुमार- 1 बार
  • सुनील नरेन- 1 बार
  • युजवेंद्र चहल- 1 बार

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick