Cricket
IPL 2022: अहमदाबाद ने ऑफिशियली किया तीन खिलाड़ियों के नाम का एलान, हार्दिक पांड्या को सौंपी टीम की कमान

IPL 2022: अहमदाबाद ने ऑफिशियली किया तीन खिलाड़ियों के नाम का एलान, हार्दिक पांड्या को सौंपी टीम की कमान

IPL 2022: अहमदाबाद ने किया तीन खिलाड़ियों के नाम का एलान, Hardik Pandya को सौंपी कमान Ahmedabad IPL Franchise Rashid Khan Shubman Gill
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अगले महीने आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होगा। इससे पहले अगले सीजन के लिए जुड़ीं दो नई फ्रेंचाइजी ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों के नाम का ऑफिशियली एलान किया। अहमदाबाद की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर राशिद खान और शुभमन गिल को पिक किया […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अगले महीने आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होगा। इससे पहले अगले सीजन के लिए जुड़ीं दो नई फ्रेंचाइजी ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों के नाम का ऑफिशियली एलान किया। अहमदाबाद की टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर राशिद खान और शुभमन गिल को पिक किया है। अहमदाबाद टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

अहमदाबाद ने खर्च किए 38 करोड़ रुपए

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने कप्तान हार्दिक पांड्या को 15, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में पिक किया है। ऐसे में टीम ने अपने पर्स से 38 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। अब मेगा ऑक्शन में उनके पास 52 करोड़ रुपए बकाया हैं।

  • हार्दिक पांड्या – 15 करोड़
  • राशिद खान- 15 करोड़
  • शुभमन गिल- 8 करोड़

टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन ने कहा: मैं हार्दिक पांड्या के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। हम भाग्यशाली हैं कि टीम में हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है।

आशीष नेहरा टीम के हेड कोच
विक्रम सोलंकी को अहमदाबाद के क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है वहीं हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। गैरी कर्स्टन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर के रूप में काम करेंगे जबकि आशीष नेहरा को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। 2021 सीज़न में राशिद खान और शुभमन गिल सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले थे वहीं पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को चुना

आईपीएल की दूसरी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने अपनी टीम में केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेगस्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया है। टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़, स्टोइनिस को 9 करोड़ 20 लाख और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में पिक किया है। लखनऊ टीम ने अपने पर्स से 30.2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick