Cricket
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद Arshdeep Singh ने कहा- खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद Arshdeep Singh ने कहा- खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं

IPL 2022: PBKS vs LSG , Punjab Kings के Arshdeep Singh ने कहा- खुश तो हूं लेकिन संतुष्ट नहीं, T20 World Cup
IPL 2022, PBKS vs LSG: आईपीएल के 15वें सीजन का 42वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में पंजाब की […]

IPL 2022, PBKS vs LSG: आईपीएल के 15वें सीजन का 42वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। लखनऊ ने 20 रन से मुकाबले को जीत लिया। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौ मैचों में महज तीन विकेट चटकाये हैं लेकिन पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज का अंतिम ओवरों में प्रदर्शन शानदार रहा है जिससे कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में शामिल करने की बात भी कर रहे हैं।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022, PBKS vs LSG: बांये हाथ का यह तेज गेंदबाज हालांकि अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स से 20 रन से हारने के बाद कहा, ‘‘मैं खुश हूं लेकिन एक खिलाड़ी कभी भी संतुष्ट नहीं होता। शुक्रगुजार हूं कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होता हूं। ’’

IPL 2022, PBKS vs LSG: उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान नहीं लगाता क्योंकि यह एक टीम का खेल है। आपको जो भूमिका दी गयी है, उसे अनुसार आपको प्रदर्शन करना होता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की होती है और बल्लेबाज को गलतियां करते रहने देने की होती है और ‘डेथ ओवरों’ मैं सिर्फ चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। ’’

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की औसत शुरुआत हुई। पांचवें ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन ने 5, भानुका राजपक्षे ने 9, लियाम लिविंगस्टोन ने 18, जितेश शर्मा ने 2, जॉनी बेयरस्टो ने 32, कगिसो रबाडा ने 2 और राहुल चाहर ने 4 रन बनाए। ऋषि धवन 21 और अर्शदीप सिंह 0 के स्कोर पर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से रबाडा ने 4, राहुल चाहर ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick