Cricket
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स में जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने ली

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स में जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने ली

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स में Jason Roy की जगह Afghanistan opener Rahmanullah Gurbaz ने ली, बीसीसीआई से मिली हरी झंडी Gujarat Titans
IPL 2022, Rahmanullah Gurbaz: आईपीएल का 15वं सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम में इंग्लैंड के जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज (Afghanistan opener Rahmanullah Gurbaz) ने […]

IPL 2022, Rahmanullah Gurbaz: आईपीएल का 15वं सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम में इंग्लैंड के जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज (Afghanistan opener Rahmanullah Gurbaz) ने ले ली है। रॉय (Jason Roy) ने लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहने के लिये आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह रहमानुल्ला गुरबाज को टीम में शामिल किया है।
  • अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज गुरबाज ने 20 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनके नाम 534 रन हैं।
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 3 अर्धशतकों और वह करीब 138 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं।
  • गुरबाज़ 50 लाख (भारतीय रुपये में) के अपने बेस प्राइस पर गुजरात टाइटन्स में शामिल हुए हैं।
  • वह टीम में राशिद खान और नूर अहमद के साथ अफगानिस्तान के तीसरे क्रिकेटर होंगे।
  • गुजराज टाइंटस का पहला मुकाबला 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

बीसीसीआई से हरी झंडी मिली
टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज बहु उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके हैं। गुजरात टीम उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिये बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी। समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से इस पर सलाह ली है।

अलग-अलग देशों की लीग के लिए खेल चुके हैं
गुरबाज के आने से गुजरात की एक समस्या और सुलझ गई है। मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह में ही उपलब्ध होंगे लिहाजा एकमात्र विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद युनाइटेड के लिये, लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिये और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिये खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: बायो बबल की थकान के कारण आईपीएल से बाहर हुए Jason Roy 

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ में रिटेन किया था।

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) फुल स्क्वाड: मोहम्मद शमी (6.25 करोड़) / रहमामुल्लाह गुरबाज (50 लाख) / लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़) / अभिनव मनोहर (2.6 करोड़) / राहुल तेवतिया (9 करोड़) / नूर अहमद (0.3) / साई किशोर (3 करोड़) डोमिनिक ड्रेक (1.1 करोड़) / जयंत यादव (1.7 करोड़) / विजय शंकर (1.4 करोड़) / दर्शन नालकांडे (0.2 करोड़) / यश दयाल (3.2 करोड़) / अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़) / डेविड मिलर (3.0 करोड़) / ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़) / मैथ्यू वेड (2.4 करोड़) / गुरकीरत सिंह (0.5 करोड़) / वरुण आरोन (0.5 करोड़)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick