Cricket
IPL 2022: 5 बल्लेबाज़ जो IPL 2022 में तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रनों का रिकॉर्ड

IPL 2022: 5 बल्लेबाज़ जो IPL 2022 में तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रनों का रिकॉर्ड

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है, इस लीग को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग भी कहा जाता है और इसमें कई बड़े नामी खिलाड़ी अपने खेल का जलवा बिखरते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। ऐसे एक क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) रहे हैं जिन्होंने इस […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है, इस लीग को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग भी कहा जाता है और इसमें कई बड़े नामी खिलाड़ी अपने खेल का जलवा बिखरते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। ऐसे एक क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) रहे हैं जिन्होंने इस लीग में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको अपना कायल बनाया और इस लीग का उच्च स्कोर भी उन्हीं के नाम दर्ज़ है।

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की तरफ से खेलते हुए 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना अभी तक किसी खिलाड़ी के लिए अभी तक संभव नहीं हो पाया है, लेकिन हम आज इस लेख में बता रहे हैं कि इस सीजन कौन बल्लेबाज़ है जो गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया दोहरा शतक इस बात का सबूत हैं कि वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान को अगर छठी बार आईपीएल चैंपियन बनना है, तो कुछ अलग करना होगा। रोहित शर्मा को इस बार अपने घरेलु मैदान या उसके आस-पास खेलने का फायदा भी मिलेगा। रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सिर्फ एक ही शतक दर्ज़ हैं, तो ऐसे में रोहित की नज़र अपने शतकों की संख्या को बढ़ाने पर भी होगी। रोहित ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं और उनके पास बड़े शॉट्स खेलने का दम भी है, तो ऐसे में वह क्रिस गेल के 175* के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार में से एक हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

डेविड वार्नर (David Warner) 

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में है। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 43 गेंदों में शतक बनाया था। डेविड वॉर्नर विश्व क्रिकेट के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों में से एक और इस बार तो अपनी पुरानी टीम से भी जुड़ गए हैं, जिसके लिए वह कुछ ख़ास करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। डेविड वार्नर भी एक ओपनर हैं और उन्हें उतना समय मिल सकता है कि वह गेल का रिकॉर्ड तोड़ने की सकें। आईपीएल में डेविड वार्नर का लगभग 140 का स्ट्राइक रेट है।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

जॉनी बेयरस्टो इस बार पंजाब किंग्स के लिए मैदान में हैं और यहां उन्हें खुद को साबित करना है। बेयरस्टो भी ओपनर बल्लेबाज हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में रहे हैं, अब आईपीएल में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। बेयरस्टो ने अपने 28 आईपीएल मैचों में 1038 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 141+ है। उन्हें इस समय दुनिया में सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता और वह अपनी पिछली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने प्रदर्शन के जरिए ये दिखा भी चुके हैं कि बड़े स्कोर को हासिल करने में वह सक्षम हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल को लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 17 करोड़ रूपये खर्च किए हैं और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है, ऐसे में कल राहुल भी अपनी नई टीम के लिए धमाल मचाने को बेताब होंगे। पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर केएल राहुल आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। आईपीएल में सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड भी उन के नाम दर्ज़ है। वैसे तो राहुल हर पारी में बहुत तेज नहीं खेलते पर दबावमुक्त मैचों में वो ताबड़तोड़ पारी खेल सकते हैं। ऐसे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली लिस्ट में वह भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा रहे हैं।

देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal)

इस लिस्ट में देवदत्त पडिकल सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 में बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। देवदत्त पडिकल ने राजस्थान के खिलाफ ये कारनामा किया था, इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों में शतक लगाया था, उनसे पहले ये रिकॉर्ड पॉल वॉलथाटी के नाम था, जिन्होंने 52 गेंदों में शतक लगाया था। इस बार देवदत्त राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नज़र आएंगे, ऐसे में उनकी नज़र भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick