Cricket
IPL 2021 Winner: MS Dhoni के बगैर नहीं मना सकते जश्न, CSK Team के सीईओ ने बताया- चेन्नई में कब मनाएंगे जीत की खुशी

IPL 2021 Winner: MS Dhoni के बगैर नहीं मना सकते जश्न, CSK Team के सीईओ ने बताया- चेन्नई में कब मनाएंगे जीत की खुशी

IPL 2021 Winner: MS Dhoni के बगैर नहीं मना सकते जश्न, CSK Team के सीईओ ने बताया- चेन्नई में कब मनाएंगे जीत की खुशी
IPL 2021 Winner: CSK Team- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता, जो टीम का चौथा टाइटल है। यूएई में खिलाड़ियों ने इस जीत को सेलिब्रेट किया, लेकिन टीम चेन्नई (होम) में इस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाएगी। हालांकि ये जश्न […]

IPL 2021 Winner: CSK Team- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता, जो टीम का चौथा टाइटल है। यूएई में खिलाड़ियों ने इस जीत को सेलिब्रेट किया, लेकिन टीम चेन्नई (होम) में इस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाएगी। हालांकि ये जश्न कुछ समय बाद होगा। सीएसके टीम के सीईओ Kasi Viswanathan ने बताया कि जीत का जश्न कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बगैर नहीं हो सकता, इसलिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

IPL 2021 Winner: CSK Team- टी20 वर्ल्डकप के बाद चेन्नई में मनाएंगे जीत का जश्न

चेन्नई सुपर किंग्स अपने चौथे खिताब का जश्न चेन्नई में मनाएगी, लेकिन अभी नहीं। एमएस धोनी इस समय यूएई में रुकेंगे, आपको पता है कि वह टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के मेंटर (Dhoni as Mentor) हैं। टीम इंडिया का सफर जब टूर्नामेंट में रहेगा, वह वहीं रहेंगे।

सीएसके टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने ANI से बात करते हुए कहा- टीम की जीत का सेलिब्रेशन बिना कप्तान के नहीं हो सकता। हम इंतजार करेंगे और कप्तान (MS Dhoni) के भारत लौटने के बाद जीत का जश्न मनाएंगे। वह टीम इंडिया के मेंटर हैं, और वह सीएसके से वहां स्विच कर चुके हैं। तो हम एमएस धोनी के भारत लौटने पर एक गेट टुगेदर करेंगे।

यह भी पढ़ें – क्या BCCI अध्यक्ष और सचिव CAC से पूछे बगैर राहुल द्रविड़ को बना सकते हैं कोच? क्या यह असंवैधानिक है?

IPL 2021 Winner: CSK Team- जीत के बाद क्या बोले हेड कोच

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत शानदार है, क्योंकि टूर्नामेंट से पहले कई लोगों ने टीम को खिताब के लिए दावेदार नहीं माना था। पिछले साल टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, जिसके बाद ये जीत और भी बड़ी हो गई।

हेड कोच स्टेफेन फ्लेमिंग ने खिताब जीतने के बाद कहा- मेरे लिए 2018 का खिताब महत्वपूर्ण था, और काफी इमोशनल था। फ्लेमिंग ने कहा- वह 2021 टाइटल जीतकर गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि युवा चेहरों की कमी के कारण कई जानकारों ने टीम को जीत का दावेदार नहीं माना था।

Editors pick