Cricket
IPL 2021: Virat Kohli ने क्यों छोड़ी टीम इंडिया की टी20 टीम और RCB की कप्तानी? जानिए 3 कारण

IPL 2021: Virat Kohli ने क्यों छोड़ी टीम इंडिया की टी20 टीम और RCB की कप्तानी? जानिए 3 कारण

IPL 2021, Indian Cricket Team, Team India, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy, India T20 team, RCB captain
IPL 2021: Virat Kohli ने क्यों छोड़ी टीम इंडिया की टी20 टीम और RCB की कप्तानी? जानिए 3 कारण- दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टी20 टीम के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की भी कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल का 14वां सीजन बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन होगा। रविवार (19 सितंबर) को कोहली […]

IPL 2021: Virat Kohli ने क्यों छोड़ी टीम इंडिया की टी20 टीम और RCB की कप्तानी? जानिए 3 कारण- दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टी20 टीम के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की भी कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल का 14वां सीजन बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन होगा। रविवार (19 सितंबर) को कोहली ने इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी के ही खिलाड़ी रहेंगे। उनकी कप्तानी छोड़ने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। लोगों को लग रहा कि बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए उन्होंने ऐसा किया है, लेकिन सिर्फ एक यही कारण नहीं है। IPL 2021, Indian Cricket Team, Team India, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy, India T20 team, RCB captain- follow hindi.insidesport.in

IPL 2021: कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से जूझ रहे हैं। 52 पारियों में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है। इंग्लैंड में भी चार टेस्ट के दौरान उनका बल्ला खामोश ही रहा। रिपोर्टों के अनुसार, वह भारत के नेट सत्र के दौरान कोचों से सलाह नहीं लेना चाहते थे। आईपीएल में भी उन्हें लगातार मौके दिए गए, लेकिन वो टीम को चैंपियन नहीं बना सके। तीन साल पहले तक विराट कोहली के बारे में यह कहा जा रहा था कि वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अब वे आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज नहीं है। टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टी20 में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले पायदान पर काबिज हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Resign: विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद छोड़ देंगे कप्तानी, कहा – आखिरी मैच तक नहीं छोडूंगा RCB का साथ!

खराब बल्लेबाजी फॉर्म में होना: यह कहना गलत होगा कि आईपीएल के अलावा तीनों प्रारूपों में कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली की फॉर्म में गिरावट आई है। ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से उनके फॉर्म में गिरावट दर्ज की है। इसके अलावा विराट आईसीसी ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब नहीं हैं। 2019 वर्ल्ड कप में हार के बाद 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी वो हार गए। आरसीबी के साथ वे 2016 का आईपीएल फाइनल हारे थे। उसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें हार मिली थी। IPL 2021, Indian Cricket Team, Team India, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy, India T20 team, RCB captain- follow hindi.insidesport.in

कोहली ने पिछली बार 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था और तब से उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में एक तेज रन बनाया है। शतक के बाद से विराट कोहली का टेस्ट औसत गिरकर 26.80, वनडे औसत 43.26 हो गया है। आईपीएल में उनका औसत 39.06 तक गिर गया। केवल T20I में ही उन्होंने बेहतर औसत बनाए रखा। 33 साल की उम्र में सलाना 50 से ज्यादा मैच खेलना मुश्किल होता है। कोहली ने इसी वर्कलोड का हवाला दिया है।

विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड:

  • भारत के T20 कप्तान के रूप में कोहली का जीत प्रतिशत 65.11 है।
  • 45 मैचों में कोहली की अगुवाई में भारत ने 27 जीते और 14 हारे हैं।
  • आईपीएल में कप्तानी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड खराब है। 132 मैच में उन्होंने सिर्फ 60 जीते हैं और 65 हारे हैं। जीत  प्रतिशत 48.04 रहा है।
  • कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम एक फाइनल हारी है और दो बार प्लेऑफ में बाहर हुई है।

रवि शास्त्री का सपोर्ट अब नहीं होना: ड्रेसिंग रूम में उन्हें जिस अन्य बदलाव का सामना करना पड़ेगा वह मुख्य कोच रवि शास्त्री की अनुपस्थिति है क्योंकि उन्होंने टी 20 विश्व कप के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है। पिछले चार वर्षों में अपने कार्यकाल के दौरान वह विराट कोहली के प्रबल समर्थक रहे हैं। उन्होंने हर मौके पर कोहली का पूरा साथ दिया है।

IPL 2021: अनिल कुंबले के विपरीत, विराट कोहली और शास्त्री ने एक दूसरे का बहुत साथ दिया है। दोनों ने हर समय एक-दूसरे का समर्थन किया है और भारतीय कप्तान को फ्री-हैंड अप्रोच की आदत हो गई है, जिसे उन्होंने कुंबले के साथ नहीं मिला था।

ड्रेसिंग रूम में भरोसे की कमी: विराट कोहली के नेतृत्व में मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और यहां तक कि केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले, लेकिन ड्रेसिंग रूम सबकुछ ठीक नहीं है। उनका खराब फॉर्म में होना भी इसका एक कारण बना है। उनके फैसलों पर सवाल खड़े हुए हैं। यहां तक ​​कि इंग्लैंड दौरे पर रवि अश्विन को टीम में नहीं लेना ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी कोहली की तुलना में रोहित शर्मा से बात करने में अधिक सहज महसूस करते हैं।

IPL 2021, Indian Cricket Team, Team India, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy, India T20 team, RCB captain- follow hindi.insidesport.in

Editors pick