Cricket
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान; कहा- RCB को इस बार बनाएंगे चैंपियन

IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान; कहा- RCB को इस बार बनाएंगे चैंपियन

IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान; कहा- RCB को इस बार बनाएंगे चैंपियन
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान; कहा- RCB को इस बार बनाएंगे चैंपियन- विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। अगले महीने टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय […]

IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान; कहा- RCB को इस बार बनाएंगे चैंपियन- विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। अगले महीने टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय करने के दो दिन बाद रविवार को कोहली ने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ने की घोषणा की। हालांकि RCB के स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्वास है कि कोहली आईपीएल 2021 को एक विशेष अवसर बनाएंगे और वह खिताब दिलाएंगे, जिसका आरसीबी के फैंस 14 साल से इंतजार कर रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने टीओआई को बताय, ”मैं बहुत खुश हूं कि आईपीएल फिर से शुरू हो गया है। आरसीबी ने सीजन की वाकई शानदार शुरुआत की थी। हमारे पास अपना पहला खिताब जीतने का बड़ा मौका है। मुझे यकीन है कि विराट भैया इस बार आरसीबी को अपना पहला खिताब दिलाएंगे।”

IPL 2021, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy record, Virat Kohli quits RCB captaincy, YUZVENDRA CHAHAL, RCB vs KKR, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Resign: विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद छोड़ देंगे कप्तानी, कहा – आखिरी मैच तक नहीं छोडूंगा RCB का साथ!

आरसीबी ने इस बार फिर से अच्छी शुरुआत की है और 7 मैचों में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले विराट कप्तानी छोड़ने वाले हैं, ऐसे में चहल का मानना है कि ये आखिरी मौका है और हम इसमें पूरी ताकत लगा देंगे।
युजवेंद्र चहल ने कहा, ”विराट भैया एक ही तरह रहते हैं, जब वह आरसीबी और भारत की कप्तानी करते हैं। जीत की उनकी भूख और रनों की भूख आरसीबी और भारत दोनों के लिए समान है। मैं खुशकिस्मत हूं कि जब मैं दोनों रंगों (आरसीबी और भारत) में खेलता हूं तो मुझे उनका मार्गदर्शन मिलता है।”

विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड:

  • भारत के T20 कप्तान के रूप में कोहली का जीत प्रतिशत 65.11 है।
  • 45 मैचों में कोहली की अगुवाई में भारत ने 27 जीते और 14 हारे हैं।
  • आईपीएल में कप्तानी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड खराब है। 132 मैच में उन्होंने सिर्फ 60 जीते हैं और 65 हारे हैं। जीत प्रतिशत 48.04 रहा है।
  • कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम एक फाइनल हारी है और दो बार प्लेऑफ में बाहर हुई है।

 

 

विराट कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, ”मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बतौर कप्तान ये सीजन (IPL 2021) मेरा आखिरी है। कोहली ने आगे कहा, मैंने टीम मैनेजमेंट से इसको लेकर बात की। मैंने पिछले दिनों वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला सुनाया था।

कोहली ने इसके पीछा का कारण वर्कलोड बताते हुए कहा- अगले साल मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। आरसीबी टीम में कई बदलाव होंगे. लेकिन मैं साफ कर दूं कि, मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच भी आरसीबी के लिए ही खेलूंगा।

Also Read: IPL 2021 PBKS vs RR: KL Rahul’s PBKS vs Sanju Samson’s RR, who leads? Check head to head stats, squads

IPL 2021, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy record, Virat Kohli quits RCB captaincy, YUZVENDRA CHAHAL, RCB vs KKR, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick