Cricket
IPL 2021: Varun Chakaravarthy से बेहद प्रभावित हुए विराट कोहली, कहा- ‘वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी बनने जा रहे हैं’

IPL 2021: Varun Chakaravarthy से बेहद प्रभावित हुए विराट कोहली, कहा- ‘वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी बनने जा रहे हैं’

T20 World Cup, Varun Chakaravarthy, Virat Kohli, IPL, IPL 2021
IPL 2021: Varun Chakaravarthy से बेहद प्रभावित हुए विराट कोहली, कहा- ‘वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी बनने जा रहे हैं’- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वरुण चक्रवर्ती से बहुत प्रभावित हैं और उनकी जमकर प्रशंसा की है। सोमवार को आईपीएल के दूसरे फेज में केकेआर ने आरसीबी को हराया था। […]

IPL 2021: Varun Chakaravarthy से बेहद प्रभावित हुए विराट कोहली, कहा- ‘वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी बनने जा रहे हैं’- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वरुण चक्रवर्ती से बहुत प्रभावित हैं और उनकी जमकर प्रशंसा की है। सोमवार को आईपीएल के दूसरे फेज में केकेआर ने आरसीबी को हराया था। वरुण चक्रवर्ती ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 92 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। T20 World Cup, Varun Chakaravarthy, Virat Kohli, IPL, IPL 2021

ये भी पढ़ें- PBKS vs RR IPL 2021 Dream 11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

“बहुत अच्छा ठीक यही मैं डग-आउट में कह रहा था। जब वह भारत के लिए खेलेगा तो वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज होगा। हमें सभी युवाओं से इस तरह के प्रदर्शन देखने की जरूरत है ताकि भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनी रहे। और वरुण उन्हीं खिलाड़ियों में से हो जो निकट भविष्य में भारत के लिए खेलने जा रहा है और यह एक अच्छा संकेत है, ”विराट कोहली ने मैच के बाद की बातचीत में कहा।

बता दें, वरुण चक्रवर्ती का चयन टी-20 विश्व कप के लिए किया गया है। वहीं, अनुभवी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं। कुलदीप यादव को तो बैंगलोर के खिलाफ मैच में टीम में जगह भी नहीं मिली।

मैच में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विराट का ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। RCB की टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में KKR की टीम ने 10 ओवर में 94/1 बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। शुभमन गिल ने मैच में सर्वाधिक 48 रन बनाए। इस जीत के साथ KKR की टीम 8 मैच में 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। RCB 8 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। T20 World Cup, Varun Chakaravarthy, Virat Kohli, IPL, IPL 2021

Editors pick