IPL 2021: कौन है उमरान मालिक? वकार यूनिस की तरह है एक्शन, विराट कोहली और केन विलियमसन भी हो गए इम्प्रेस
IPL 2021, Umran Malik, waqar younis, fastest ball of the IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी…

IPL 2021, Umran Malik, waqar younis, fastest ball of the IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े दिग्गजों को चौंका दिया है। आईपीएल में टी नटराजन की जगह टीम में शामिल किए गए मलिक ने सिर्फ दो मैचों में अपनी गेंदबाजी से कोहली, विलियमसन और माइकल वॉन जैसे क्रिकेटरों को प्रभावित किया है। ट्विटर पर फैंस उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस से कर रहे हैं। मलिक का एक्शन वकार यूनिस से मिलता-जुलता है।
आईपीएल 2021 में बनाया सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और इस गेंदबाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दूसरे मैच में मलिक ने अपने रिकॉर्ड को और सही करते हुए 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबको चौंका दिया। अब ये बातें होने लगी कि भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की जगह बन सकती है।
There are fast bowlers, and then there is Umran Malik ?#OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/7J0w6yhlIW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 6, 2021
कौन है उमरान मलिक
IPL 2021, Umran Malik, waqar younis, fastest ball of the IPL 2021: आईपीएल में आने से पहले मलिक जम्मू शहर में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे। जम्मू और कश्मीर टीम से भी उन्होंने इस साल खेलना शुरू किया है। वहीं उमरान मलिक को एक बेहतर गेंदबाज बनाने में कश्मीर टीम के कोच रहे पूर्व गेंदबाज इरफान पठान का बड़ा योगदान रहा है। आईपीएल में खेलने वाले मलिक जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं। इस युवा गेंदबाज ने इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जम्मू और कश्मीर के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। उमरान मलिक ने आईपीएल में 2 मैच खेलते हुए 48 रन देकर एक विकेट लिया है। उनके ओवर में रन बनाने के लिए बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
This is spot on! @SteelyDan66 @bhogleharsha @irbishi @waqyounis99 https://t.co/0YQUAOLc4J
— Alan Wilkins (@alanwilkins22) October 6, 2021
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस से तुलना
मलिक का रन-अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस से मिलता है। वकार अपने समय के दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। वकार यूनिस ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 87 टेस्ट मैचों में 373 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.25 रही। वनडे में उन्होंने 262 मैच खेलते हुए 416 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- IPL 2021: SRH के गेंदबाज Umran Malik ने विराट कोहली की टीम के खिलाफ फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद, जानिए क्या थी स्पीड
दिग्गजों ने भी उमरान की गेंदबाजी प्रदर्शन को सराहा
कोहली ने शानदार गेंदबाजी कर रहे सनराइजर्स के युवा गेंदबाज उमरान मलिक की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी (उमरान मलिक) को 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा। यहां से व्यक्तिगत खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखना अहम है।’’

मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, “वह निश्चित रूप से (उमरान मलिक पर) अच्छा है। हमने उसे पिछले कुछ सीजन में नेट्स में देखा है और वह एक अच्छा खिलाड़ी है और धीमी सतहों पर भी प्रभावी साबित हो रहा है। उसके पास टीम में बहुत सारे साथी हैं। अच्छी तरह से और यह जानकारी को साझा करने में मदद करता है। युवा लोगों के लिए इसमें शामिल होने का यह एक शानदार अवसर है और उम्मीद है कि हम सीखते रहेंगे।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मलिक की गेंदबाजी से प्रभावित हुए।
Umran Malik … ??????? #IPL2021 #Wheels
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 6, 2021
भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत का मानना है कि मलिक का रन-अप उन्हें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस की याद दिलाता है।
Also Read- IPL 2021: Virat Kohli super impressed with Umran Malik, says need to track progress