Cricket
IPL 2021: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, उस दिन वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों पर बरसा था बल्लेबाजों का कहर; देखें लिस्ट

IPL 2021: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, उस दिन वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों पर बरसा था बल्लेबाजों का कहर; देखें लिस्ट

IPL 2021 in UAE: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज – Records, Costliest Bowlers of IPL, Phase 2 
IPL 2021: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, उस दिन वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों पर बरसा था बल्लेबाजों का कहर; देखें लिस्ट – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अब लगभग एक सप्ताह का समय बच गया है। भारत में खेले गए पहले चरण के दौरान कोविड-19 के केस आने की […]

IPL 2021: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, उस दिन वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों पर बरसा था बल्लेबाजों का कहर; देखें लिस्ट – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अब लगभग एक सप्ताह का समय बच गया है। भारत में खेले गए पहले चरण के दौरान कोविड-19 के केस आने की वजह से इसे मई में रद कर दिया। अब सीजन का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। IPL 2021 in UAE, Records, Costliest Bowlers of IPL, Phase 2 

आईपीएल के शुरुआत के साथ ही हमें दुबई, शारजाह और अबु धाबी के स्टेडियमों में चौकों-छक्कों की बारिश नजर आएगी। और दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग की यहीं पहचान रही है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की तुती बोलते आई है।

दूनिया भर के कई विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारियों के दम पर आईपीएल में खेलने वाले विश्व स्तरीय गेंदबाजों की नींद उड़ा चुके हैं। हमने ये देखा है कि बल्लेबाज का दिन होने पर अच्छा से अच्छा गेंदबाज भी चीजों को अपने पक्ष में करने में नाकाम रहता है।

सीजन का दूसरा फेज शुरु होने से पहले आइए जानते हैं उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में अपनी एक पारी में पानी की तरह रन बहाए हैं। IPL 2021 in UAE, Records, Costliest Bowlers of IPL, Phase 2 

आईपीएल के इतिहास में एक पारी (चार ओवर) में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

  • 70 रन – बासिल थम्पी (SRH)      बनाम  RCB  – 2018
  • 66 रन – मुजीब उर रहमान (KXIP)      बनाम  SRH  – 2019 
  • 66 रन – इशांत शर्मा (SRH)      बनाम  CSK  – 2013
  • 65 रन – उमेश यादव (DD)      बनाम  RCB  – 2013
  • 65 रन – संदीप शर्मा (KXIP)       बनाम  SRH  – 2014

इस अनचाहे लिस्ट में पहला स्थान रखने वाले बासिल थम्पी केरल के एर्नाकुलम से आते हैं। साल 2017 में उन्होंने गुजरात लायंस टीम के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। इस साल उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘सीजन के उभरते खिलाड़ी’ का खिताब दिया गया। लेकिन अपना ये प्रदर्शन वो अगले ही साल दोहरा नहीं पाए थे।

दूसरे फेज की शुरुआत मुंबई में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score, Rishabh Pant सहित ये दिग्गज हैं शामिल; देखें लिस्ट

IPL 2021 in UAE, Records, Costliest Bowlers of IPL, Phase 2 

Editors pick