Cricket
IPL 2021: T Natarajan कोरोना पॉजिटिव, इस सीजन संक्रमण के चपेट में आने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें

IPL 2021: T Natarajan कोरोना पॉजिटिव, इस सीजन संक्रमण के चपेट में आने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें

IPL 2021: T Natarajan कोरोना पॉजिटिव, इस सीजन संक्रमण के चपेट में आने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें
IPL 2021: T Natarajan कोरोना पॉजिटिव, इस सीजन संक्रमण के चपेट में आने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट- आईपीएल 2021 में कोरोना संक्रमण आने के चलते दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। कोरोना ऑउटब्रेक के बाद पहली बार है, जब आईपीएल मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है। […]

IPL 2021: T Natarajan कोरोना पॉजिटिव, इस सीजन संक्रमण के चपेट में आने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट- आईपीएल 2021 में कोरोना संक्रमण आने के चलते दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। कोरोना ऑउटब्रेक के बाद पहली बार है, जब आईपीएल मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है। हालांकि बोर्ड कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरत रहा। उस समय मानों क्रिकेट फैंस की धड़कने तेज हो गई जब खबर आई कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी कोरोना ने एंट्री मार दी है। इसके बाद पुष्टि हुई कि सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर टी नटराजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सीजन को लेकर सवाल खड़े हुए। IPL 2021 Corona Positive Players List, Indian Premier League 14

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच तय शेड्यूल के अनुसार बुधवार को ही खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2021 सीजन में अब तक किन किन खिलाड़ियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। IPL 2021 Corona Positive Players List, Indian Premier League 14

IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन में इन खिलाड़ियों/कोच में संक्रमण की पुष्टि हुई है 

  • प्रसिद्ध कृष्णा – Prasidh Krishna (KKR)-
  • नितीश राणा – Nitish Rana (KKR)
  • एनरिच नोर्टजे – Anrich Nortje (DC)
  • देवदत्त पडीक्कल – Devdutt Padikkal (RCB)
  • डेनियल सैम्स – Daniel Sams (RCB)
  • अक्सर पटेल – Axar Patel (DC)
  • वरुण चक्रवर्थी और संदीप वारियर – Varun Chakravarthy & Sandeep Warrier (KKR)
  • लष्मीपति बालाजी – Laxmipathy Balaji (CSK bowling coach)
  • माइकल हसी – Michael Hussey (CSK batting coach)
  • रिद्धिमान साहा – Wriddhiman Saha (SRH)
  • अमित मिश्रा – Amit Mishra (DC)
  • टिम सेफर्ट – Tim Seifert (KKR)

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हुई है, टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। ये 8 टीमों के साथ आखिरी आईपीएल सीजन खेला जा रहा है। बीसीसीआई आईपीएल 2020 से 2 और नई टीमों को शामिल कर कुल 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करेगा।

यह भी पढ़ें – वेस्ट इंडीज खिलाड़ी Marlon Samuels पर लगे ICC Anti-Corruption Code नियमों के उल्लंघन के आरोप, जानिए पूरा मामला

Editors pick