Cricket
IPL 2021: सुनील गावस्कर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, इस फैसले को बताया मास्टर स्ट्रोक

IPL 2021: सुनील गावस्कर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, इस फैसले को बताया मास्टर स्ट्रोक

IPL 2021: सुनील गावस्कर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, इस फैसले को बताया मास्टर स्ट्रोक
IPL 2021: सुनील गावस्कर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, इस फैसले को बताया मास्टर स्ट्रोक- आईपीएल 2021 को कोरोना के कारण सस्पेंड करना पड़ा है। स्थगित होने से पहले इस लीग के 29 मैच खेले जा चुके हैं और अभी 31 मैच और खेले जाने बाकी हैं। इस 29 मैच में दिल्ली […]

IPL 2021: सुनील गावस्कर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, इस फैसले को बताया मास्टर स्ट्रोक- आईपीएल 2021 को कोरोना के कारण सस्पेंड करना पड़ा है। स्थगित होने से पहले इस लीग के 29 मैच खेले जा चुके हैं और अभी 31 मैच और खेले जाने बाकी हैं। इस 29 मैच में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्वॉइंट टेबल में टूर्नामेंट की टॉप टीमें बनकर उभरी हैं। इन टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: ‘वो सुशील कुमार को अपना गुरु मानता था, उसकी जान लेकर उन्होंने गलत किया’

मोईन अली को नंबर 3 पर भेजना मास्टर स्ट्रोक

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। गावस्कर ने चेन्नई की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मोईन अली को तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की भी जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि, ‘इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर बोला और उनके साथ युवा रुतुराज गायकवाड़ थे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को टॉप पर पहुंचा दिया।’ गावस्कर ने कहा कि, ‘टीम को आखिरी के ओवरो में गेंदबाजी करने के लिए कुछ करना होगा, क्योंकि मुंबई के खिलाफ टीम 218 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बाद भी टीम इसका बचाव नहीं कर सकी, जो कि चिंता का विषय है।’

इस सीजन में टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। टीम के विजय रथ का अंत टूर्नामेंट स्थगित होने से कुछ दिन पहले हुआ, जब टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए इस सीजन में डु प्लेसिस, मोईन अली, गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा जमकर चमके।

बता दें, पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह पहली बार आईपीएल में प्ले ऑफ से बाहर हो गई थी।

Editors pick