Cricket
SRH vs MI Playing XI: अपने आखिरी लीग मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians

SRH vs MI Playing XI: अपने आखिरी लीग मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians

IPL 2021, SRH vs MI Playing XI: अपने आखिरी लीग मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians
IPL 2021, SRH vs MI Playing XI: अपने आखिरी लीग मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians – पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत […]

IPL 2021, SRH vs MI Playing XI: अपने आखिरी लीग मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians – पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.048 है।

कप्तान रोहित शर्मा  (363 रन) को एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जो इस आईपीएल में वह नहीं कर पा रहे। वहीं रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर ईशान किशन का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। मुंबई का मध्यक्रम खराब फॉर्म में है। बेहद प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव (235 रन), हरफनमौला हार्दिक पंड्या (117 रन), कीरोन पोलार्ड (232 रन) और सौरभ तिवारी (115 रन) को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हालांकि मुंबई टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा जिसने पिछले मैच में रॉयल्स को 90 रन पर आउट कर दिया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 19 विकेट ले चुके हैं। वहीं पिछले मैच में नाथन कूल्टर नाइल ने चार विकेट चटकाए थे। ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर जयंत यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। जैसन रॉय, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और रिद्धिमान साहा से भी सहयोग की दरकार होगी।

SRH संभावित प्लेइंग 11:

जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक

MI संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

SRH vs MI मैच की जानकारी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 55वां मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021

दिनांक – 08 अक्टूबर 2021

समय: शाम 7:30 बजे IST

स्थान: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

Indian Premier League (IPL) 2021: SRH vs MI Squads

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, रूश कलारिया, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, कुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक

 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

जेसन रॉय, मनीष पांडे, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, मुजीब उर रहमान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, डेविड वार्नर, केदार जाधव, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें – SRH vs MI Head to Head: हैदराबाद-मुंबई में किसका पलड़ा भारी, मुंबई इंडियंस के लिए कल होगा बेहद अहम मुकाबला

Editors pick