IPL 2021 स्थगित होने के 1 महीने बाद घर पहुंचेंगे डेविड वार्नर, बेटी और पत्नी के लिए लिखा प्यारा मैसेज
IPL 2021 स्थगित होने के 1 महीने बाद घर पहुंचेंगे डेविड वार्नर, बेटी और पत्नी के लिए लिखा प्यारा मैसेज: आईपीएल 2021…

IPL 2021 स्थगित होने के 1 महीने बाद घर पहुंचेंगे डेविड वार्नर, बेटी और पत्नी के लिए लिखा प्यारा मैसेज: आईपीएल 2021 स्थगित हुआ, और बीसीसीआई ने इसके बचे हुए मैचों को यूएई में आयोजित करने की औपचारिक घोषणा भी कर दी, लेकिन आईपीएल 2021 में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वार्नर अपने घर अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं. उनके साथ अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भी अपने घर से दूर है, और आज ऑस्ट्रेलिया में उनके क्वारंटाइन का अंतिम दिन है. डेविड वार्नर ने इसको लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, और अपनी बेटी और पत्नी (कैंडिस वार्नर) के लिए प्यारा सा संदेश दिया.
क्वारंटाइन के चलते 1 महीने बाद घर पहुंच रहे हैं डेविड वार्नर
डेविड वार्नर और अन्य ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स आईपीएल 2021 स्थगित होते ही भारत से रवाना हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया से डायरेक्ट प्लेन पर प्रतिबंध लगाया हुआ था. इस वजह से प्लेयर्स मालदीव के रास्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, पहले मालदीव में क्वारंटाइन अवधि पूरी की, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना अनिवार्य था. दरअसल भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कड़े नियम बनाए हुए हैं, इसी वजह से प्लेयर्स को करीब 1 महीना हो गया लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंच सके हैं.
डेविड वार्नर ने पत्नी और बेटियों के लिए लिखा प्यारा मैसेज
डेविड वार्नर ने अपनी पत्नी कैंडिस वार्नर और बेटियों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट किया, उन्होंने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 14 दिन का क्वारंटाइन, सिर्फ एक रात और दूर, मैं अपनी प्यारी बेटियों से मिलने को आतुर हूं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब
डेविड वार्नर आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे, लेकिन सीजन स्थगित होने से कुछ दिन पहले उन्हें कप्तान पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन को टीम का नया कप्तान चुना गया था.