Cricket
IPL 2021: T20 World Cup के लिए Team India के सिलेक्शन से पहले Sreyas Iyer ने ठोका दावा, कहा- मैं पहले से ज्यादा फिट और खेलने के लिए तैयार

IPL 2021: T20 World Cup के लिए Team India के सिलेक्शन से पहले Sreyas Iyer ने ठोका दावा, कहा- मैं पहले से ज्यादा फिट और खेलने के लिए तैयार

IPL 2021, Sreyas Iyer, Delhi Capitals, Team India, T20 World Cup
IPL 2021: T20 World Cup के लिए Team India के सिलेक्शन से पहले Sreyas Iyer ने ठोका दावा, कहा- मैं पहले से ज्यादा फिट और खेलने के लिए तैयार- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (1 सितंबर) को बताया था कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम […]

IPL 2021: T20 World Cup के लिए Team India के सिलेक्शन से पहले Sreyas Iyer ने ठोका दावा, कहा- मैं पहले से ज्यादा फिट और खेलने के लिए तैयार- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (1 सितंबर) को बताया था कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। प्लेइंग-11 में चौथे स्थान पर किसे रखा जाएगा इस पर सबकी नजर है। इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर इसके मुख्य दावेदार हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल की तैयारियों के लिए इन दिनों यूएई में हैं। वहां पर अय्यर ने टीम सिलेक्शन से पहले कहा है कि वे पहले से ज्यादा फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। IPL 2021, Sreyas Iyer, Delhi Capitals, Team India, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

श्रेयस अय्यर ने डीसी टीवी से बात करते हुए कहा, “मैं टीम के साथ जुड़ने के लिए बैचेन था। आपके सपोर्ट और प्यार के बिना मैं यहां खड़ा नहीं रहता। मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था। टीम के साथियों के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं। टीम में रहना कभी बुरा नहीं होता। मैं इसका आनंद उठा रहा हूं। मैं छह दिन पहले अभ्यास के लिए आया था। मैंने दो मैच यूएई की टीम के खिलाफ खेले हैं। यह काफी अच्छा था।’’

ये भी पढ़ें- IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई स्टार Steve Smith की हुई वापसी, दुबई में Delhi Capitals के कैंप के साथ जुड़े

आईपीएल 2021 के पहले फेज को टीवी पर देखने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं घर में था और टीवी पर मैच देखता था। टीम के सभी मैच देखे थे। बाहर बैठकर टीम के खिलाड़ियों को खेलते देखना काफी मुश्किल था। इस सीजन को लेकर हमने बात की है। हमने निर्णय लिया है कि एक-एक स्टेप आगे बढ़ेंगे।’’ IPL 2021, Sreyas Iyer, Delhi Capitals, Team India, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच इसी साल 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, 20 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। वनडे सीरीज के दौरान ही अय्यर चोटिल हो गए थे। उसके बाद वे आईपीएल के पहले फेज में नहीं खेल पाए थे। उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी नहीं हुआ था।

अय्यर ने 22 वनडे में 813 रन और 29 टी20 मैच में 550 रन बनाए हैं। आईपीएल के 79 मैचो में अय्यर ने 2200 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.07 का रहा है। अय्यर ने 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 96 है।

IPL 2021, Sreyas Iyer, Delhi Capitals, Team India, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

Editors pick